Jamtara : नाला से जामताड़ा आ रही देवप्रिया बस में मंगलवार को एक महिला यात्री के साथ स्टैंड में किरानी ने किराए को लेकर दुर्व्यवहार किया. महिला ने बताया कि वह कालीपाथर स्टैंड पर बस में सवार हुई थी. उसने पुराने किराया के आधार पर टिकट का पैसा स्टैंड किरानी को दिया. लेकिन किरानी ने 10 रुपए कम होने की बात कही और महिला यात्री से तू-तू, मैं-मैं करने लगा. महिला को भला-बुरा कह बस से उतारने की धमकी भी दी. महिला की सूचना पर उसके परिजन ग्रामीणों के साथ पहुंचे और बस को जामताड़ा रेलवे साइडिंग के पास रोक दिया. स्टैंड किरानी पर कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. काफी मान-मनौवल के बाद बस को जाने दिया. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=267014&action=edit">यह
भी पढ़ें : जामताड़ा : फाल्गुन महोत्सव पर निकली शोभा यात्रा [wpse_comments_template]
जामताड़ा जा रही बस में महिला यात्री से दुर्व्यवहार, गुस्साए ग्रामीणों ने किया हंगामा

Leave a Comment