Search

निरसा में धूमधाम से मनाया गया प्रकाशोत्सव

निरसा : गुरुनानक देव का 552 वां प्रकाशोत्सव गुरु सिंह सभा ने 19 नवंबर को धूमधाम से मनाया. इस अवसर पर गुरुद्वारा को फूलों, लाइट व बैलून से सजाया गया था. प्रकाशोत्सव गुरुनानक देव की जयंती के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर गुरुद्वारा में आयोजित कार्यक्रम में आसपास के सिख समुदाय सहित अन्य धर्मांवलंबी भी शरीक हुए. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य मंजीत सिंह ने बताया कि गुरु नानकदेव की जयंती के मौके पर निरसा गुरुद्वारा में कीर्तन, दरबार तथा कथा का आयोजन किया गया है. प्रकाश उत्सव के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन कृषि कानून वापस लिए हैं, इसके लिए उन्हें सिख समाज बधाई देता है. प्रधानमंत्री के इस निर्णय को उन्होंने देश व किसान हिनक्सलियों का भारत बंद 20 को, अलर्ट जारीत में करार दिया. यह भी पढ़ें : नक्सलियों">https://lagatar.in/india-bandh-of-naxalites-on-20-alert-issued/">नक्सलियों

का भारत बंद 20 को, अलर्ट जारी [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp