Basant Munda
Ranchi: रांची समारहरणाल के ब्लॉक ए और बी में आम जनता की समस्याओं का समाधान किया जाता है. लेकिन यहां का हाल खुद बेहाल है. समाहरणालय के मुख्य गेट से लेकर बी ब्लॉक तक लगे फाइबर ब्लॉक टूटकर बिखरने लगे हैं. फाइबर ब्लॉक कुल 8 जगहों पर टूटे हुए हैं, जिससे उस स्थान पर गड्ढा बन गया है. उपायुक्त कार्यालय के मुख्य द्वार के सामने सबसे अधिक फाइबर ब्लॉक टूटे हुए हैं.
सबसे आश्चर्य की बात तो ये है कि उसी गड्ढे से एक लोहे की पाइप गुजरी है, जिससे पानी का कनेक्शन किया गया होगा.ऐसे में पाइप भी धीरे-धीरे क्षतिग्रस्त हो रही है. अगर जल्दी ही फाइबर ब्लॉक्स को नहीं बनाया गया तो आने वाले दिनों में मुश्किल हो सकती है. बारिश के दिनों में भी वहां आने वाले लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
इसे भी पढ़ें – केरल हाईकोर्ट ने महिला के फिगर पर कमेंट करना सेक्शुअल हैरेसमेंट माना, आरोपी की याचिका खारिज की
[wpse_comments_template]