Search

धनबाद के हीरापुर बाजार में युवकों और दुकानदारों में जमकर मारपीट

Dhanbad : धनबाद के हीरापुर बाजार में कुछ युवकों और दुकानदारों के बीच रविवार 2 जनवरी को जमकर मारपीट हुई. देखते ही देखते हीरापुर बाजार रणक्षेत्र में बदल गया. पहले 8 युवक एक मिठाई दुकान में आये और दुकानदार के साथ मारपीट करने लगे. आस पास के दुकानदार छुड़ाने आये तो युवकों ने उनलोगों के साथ भी मारपीट की. इसके बाद अन्य दुकानदारों और कुछ लोगों ने उन युवकों को घेर लिया. सभी मिलकर युवकों पर टूट पड़े. अपने को घिरता देख युवक भागने लगे, जिसमें 6 सफल रहे, लेकिन दो युवकों को दुकानदारों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई की. सूचना मिलने पर धनबाद सदर थाना की पुलिस पंहुची और दोनों को गिरफ्तार कर ले गई. भुक्तभोगी मिठाई दुकानदार ने बताया कि दो युवक रात में उनकी दुकान पर आए और जल्द सामान देने को कहने लगे. उस समय दुकान में कुछ महिला ग्राहक भी थी, जिसे सामान देने के बाद उन्हें देने की बात कही. परंतु वे लोग गाली गलौज पर उतर आये और हाथापाई भी की. दूसरे दिन रविवार 2 जनवरी को युवक 7-8 साथियों के साथ आया और उनके साथ मारपीट करने लगा. आसपास के दुकानदारों ने कहा कि मिठाई दुकान में मारपीट और उत्पात मचाने के बाद सभी ने मिलकर उन लोगों को पकड़ा और पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. कहा कि मारपीट करने वाले सभी लोग धनबाद के बरमसिया और कोर्ट मोड के रहने वाले हैं. दबंगई दिखाने की उनकी आदत है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-in-the-new-year-the-people-of-the-city-will-get-the-gift-of-8-lane-road/">धनबाद

:  नये साल में शहर के लोगों को मिलेगी 8 लेन सड़क की सौगात [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp