Search

बोकारो टिम्बर गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों के नुकसान की आशंका

Bokaro: जिले के बालीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बोकारो टिंबर के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई. जिसमें लाखों रुपये की लकड़ियों जलकर खाक होने का अनुमान है. बियाडा स्थित लकड़ी गोला के पास बोकारो टिंबर के गोदाम में आग लगने की घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से लकड़ी के गोदाम में मौजूद अन्य लकड़ियों को आग लगने वाली जगह से हटाया गया. और दूसरे जगहों पर शिफ्ट किया गया. जिससे एक बड़ी घटना टल गई. इसे भी पढ़ें- जामताड़ा:">https://lagatar.in/jamtara-3-thousand-posts-surrendered-in-chireka-workers-protest/35731/">जामताड़ा:

चिरेका में 3 हजार पोस्ट सरेंडर करने का आदेश, श्रमिकों ने किया विरोध प्रदर्शन [caption id="attachment_35949" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/WhatsApp-Image-2021-03-10-at-15.36.44.jpg"

alt="अग्निशमन विभाग ने टिम्बर गोदाम में लगी आग पर पाया काबू" width="600" height="400" /> अग्निशमन विभाग ने टिम्बर गोदाम में लगी आग पर पाया काबू[/caption]

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

इधर सूचना पाकर मौके पर अग्निशमन विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. जिसके बाद फायर ब्रिगेड के दस्ते ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है. मौके पर बालीडीह पुलिस समेत कई अधिकारी भी पहुंच चुके हैं. हलांकि आशंका जताई जा रही हैं कि, आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी होगी. हालांकि घटना में जले लकड़ियों के नुकसान का आंकलन नहीं किया गया है. लेकिन लाखों रुपये की लकड़ियों के जलकर खाक होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें- पलामू:">https://lagatar.in/palamu-deputy-commissioner-leaves-the-awareness-chariot-of-jharkhand-agriculture-debt-waiver-scheme/35912/">पलामू:

उपायुक्त ने झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के जागरूकता रथ को किया रवाना [caption id="attachment_35950" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/WhatsApp-Image-2021-03-10-at-15.36.45.jpg"

alt="टिम्बर गोदाम में लगी आग से लाखों के नुकसान की आशंका" width="600" height="400" /> टिम्बर गोदाम में लगी आग से लाखों के नुकसान की आशंका[/caption]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp