Basant Munda/Manish Bhardwaj
Ranchi : रातू थाना क्षेत्र अंतर्गत कमड़े में भी आदिवासी संगठन के लोगों का उग्र प्रदर्शन देखने को मिला. प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर और बांस लगाकर सड़क को पूरी तरह से बंद कर दिया. इसकी वजह से यहां यातायात पूरी तरह से ठप हो गया.
प्रदर्शनकारियों ने मीडियाकर्मियों को भी रोका
प्रदर्शनकारियों का आक्रोश इस कदर बढ़ गया कि उन्होंने मीडियाकर्मियों के वाहनों को भी जबरन रोक दिया. कुछ प्रदर्शनकारियों ने मीडियाकर्मियों को धमकी भी दी कि आगे बढ़ने की कोशिश की वाहनों के टायरों की हवा निकाल दी जायेगी.
वाहनों को जबरन रोका, प्रशासन मौन
कमड़े पंचायत क्षेत्र में आने-जाने वाले वाहनों को जबरन रोका जा रहा है. यहां तक कि आम लोगों को भी आगे बढ़ने नहीं दिया जा रहा. अनुरोध करने के बावजूद प्रदर्शनकारी किसी को रास्ता देने को तैयार नहीं हैं.
प्रशासन की भूमिका सवालों के घेरे में
सड़क जाम और प्रदर्शन को लेकर प्रशासन की निष्क्रियता भी सवाल खड़े कर रही है. अब तक किसी प्रशासनिक अधिकारी ने स्थिति को संभालने के लिए ठोस कदम नहीं उठाया है. प्रदर्शनकारियों के उग्र रवैये को देखते हुए इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है.