Search

यूक्रेन में भीषण युद्ध, रूस ने नेप्च्यून मिसाइल बनाने वाले संयंत्र को उड़ाया

Kyiv : रूस और यूक्रेन के बीच में भीषण युद्ध जारी है. युद्ध में बड़ा नाटकीय मोड़ तब आया, जब यूक्रेन की तरफ से रूस का युद्धपोत Moskva तबाह कर दिया गया. अब रूस की तरफ से जवाबी कार्रवाई कर दी गई है. बताया गया है कि रूसी सेना ने कीव में ताबड़तोड़ मिसाइल हमला किया है. नेप्च्यून मिसाइल बनाने वाले संयंत्र को भी उड़ा दिया गया है.

रूसी युद्धपोत को इसी मिसाइल के जरिए तबाह किया गया था

अब रूस ने एक तय रणनीति के तहत नेप्च्यून मिसाइल बनाने वाले संयंत्र को अपने निशाने पर लिया है. ऐसी जानकारी है कि यूक्रेन की तरफ से रूसी युद्धपोत को इसी मिसाइल के जरिए तबाह किया गया था. ऐसे में भविष्य में यूक्रेन दोबारा ऐसा हमला ना कर सके, इसलिए सीधे संयंत्र को ही उड़ा दिया गया है. रूस और यूक्रेन के युद्ध के 51 दिन हो गए हैं. दोनों तरफ से ताबड़तोड़ हमले जारी हैं. जमीन पर भारी तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. दोनों देशों के बीच में कई दौर की बातचीत जरूर हुई है, लेकिन ज्यादा सफलता हाथ नहीं आई है. ना रूस हार मानने को तैयार दिख रहा है और ना ही यूक्रेन सरेंडर करने का मन बना रहा है. इसे भी पढ़ें –  पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-gang-rape-with-tribal-girl-in-shantiniketan/">पश्चिम

बंगाल : शांतिनिकेतन में आदिवासी लड़की के साथ गैंग रेप

मिसाइलों के हमलों से डूबा `मोस्कवा`?

यूक्रेनी सैन्य कमान ने 14 अप्रैल की दोपहर घोषणा की कि यूक्रेनी मिसाइलों के हमलों के कारण क्रूजर `मोस्कवा` डूब लगा. बाद में यह बताया गया कि सेवस्तोपोल जाने के दौरान विशालकाय युद्धपोत के बोर्ड पर लंबी आग के बाद रूसी जहाज डूब गया.

कीव पर मिसाइल हमले तेज करेगा रूस

रूस के रक्षा मंत्रालय ने कीव पर मिसाइल हमलों को और तेज करने की बात कही है. रूस ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि वह यूक्रेन को हथियार उपलब्ध कराना बंद करे. वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार रूस की ओर से भेजे गए एक राजनयिक नोट की प्रति के मुताबिक रूस ने दावा किया है कि अमेरिका और नाटो देशों की ओर से यूक्रेन को भेजी जा रही खेप के अभूतपूर्व परिणाम हो सकते हैं. इसे भी पढ़ें – ACB">https://lagatar.in/jharkhand-news-acb-will-investigate-10-crore-45-lakh-scams-in-social-welfare-department/">ACB

करेगा समाज कल्याण विभाग में हुए 10.45 करोड़ के घोटाले की जांच
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp