Search

FIFA ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन पर लगा बैन हटाया, भारत में 11-30 अक्टूबर के बीच होगा U17 वर्ल्ड कप

LagatarDesk : भारतीय फुटबॉल पर छाया संकट समाप्त हो गया है. विश्व फुटबाल संचालन संस्था फीफा (FIFA) ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) पर लगाये गये बैन को हटा दिया है. साथ ही भारत में अक्टूबर में होने वाले अंडर-17 विमेन्स वर्ल्ड कप 2022 की मेजबानी सौंप दी है. यानी अब FIFA अंडर-17 विमेन्स वर्ल्ड कप भारत में 11 से 30 अक्टूबर 2022 के बीच आयोजित किया जायेगा. बता दें कि विश्व फुटबाल संचालन संस्था फीफा (FIFA) ने 16 अगस्त को संघ के कार्यों में तीसरी पार्टी के दखल के कारण भारत के फुटबॉल फेडरेशन को सस्पेंड कर दिया था. (पढ़ें, पटना">https://lagatar.in/patna-rabri-devi-was-seen-sitting-on-the-chair-of-deputy-cm-bjp-said-there-is-no-democracy-in-bihar-monarchy/">पटना

:डिप्टी सीएम की कुर्सी पर बैठी दिखीं राबड़ी देवी, बीजेपी ने कहा- बिहार में लोकतंत्र नहीं, राजतंत्र)

भारत में तय समय पर ही होगा विमेन्स वर्ल्ड कप-AIFF

फीफा ने अपने बयान में कहा कि फीफा काउंसिल के ब्यूरो ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) पर लगे प्रतिबंध को हटाने का फैसला किया है. यह प्रतिबंध थर्ड पार्टी के दखल की वजह से लगाया गया था. सस्पेंशन हटने के बाद AIFF ने ट्वीट कर जानकारी दी कि अंडर 17 विमेन्स वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन तय समय पर ही होगा. यह 11 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2022 के बीच में आयोजित होगा.

FIFA ने 16 अगस्त को लगाया था AIFF पर बैन

AIFF में फिर से चुनाव कराने और इसके नये संविधान के लिए सुप्रीम कोर्ट ने प्रशासकों की समिति नियुक्त की थी. कोर्ट ने प्रफुल्ल पटेल को अध्यक्ष पद से हटाने के साथ ही नये चुनावों तक AIFF की कार्यकारी समिति को भी भंग कर दिया था. तीन सदस्यों समिति (CoA) को AIFF का रोजमर्रा का काम संभालने का निर्देश दिया था. इस दौरान CoA ने FIFA के नियमों से अलग पूर्व खिलाड़ियों के प्रतिनिधित्व को भी 50 फीसदी तक करने का फैसला किया था. जबकि FIFA की ओर से सिर्फ 25 फीसदी की ही इजाजत है. इसके अलावा CoA ने पूर्व खिलाड़ियों को वोट का अधिकार भी दिया था, जो FIFA नियमों का उल्लंघन था. इन सबके बाद ही FIFA ने AIFF में तीसरे पक्ष की दखल का हवाला देते हुए इसे निलंबित कर दिया था. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/read-the-big-news-of-the-state-including-political-stir-education-crime-in-jharkhand/">झारखंड

में राजनीतिक हलचल, श‍िक्षा, अपराध समेत राज्‍य की बड़ी खबरों को पढ़ें…अपने प्र‍िय अखबार शुभम संदेश में

सुप्रीम कोर्ट ने मानी FIFA की शर्त

FIFA ने निलंबन के वक्त कहा था कि अगर CoA को हटाया जाता है तो ही निलंबन को वापस लिया जायेगा. इसके साथ ही अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी भी छीनने का फैसला किया था. FIFA के इस एक्शन के बाद केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय संस्था के साथ बातचीत को तेज किया और सुप्रीम कोर्ट से CoA को रद्द करने और FIFA की मांगों को स्वीकार करने का प्रस्ताव रखा था. फिर 22 अगस्त को सर्वोच्च न्यायालय ने देश में अंडर-17 विश्व कप के आयोजन की खातिर CoA को भंग करने का आदेश दिया. साथ ही AIFF की कार्यकारी समिति के हाथों में ही पूरा काम लौटाने का फैसला किया था. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-27-aug-2022-jharkhand-news-updates/">सुबह

की न्यूज डायरी।।27 AUG।। [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp