Search

रामगढ़ कॉलेज बना रणक्षेत्र, AJSU के कार्यकर्ताओं की जमकर धुनाई

Ramgarh: रामगढ़ कॉलेज में आजसू छात्र संघ के कार्यकर्ताओं और कर्मियों और रैयतों के बीच मारपीट हुई. मारपीट में जमकर लाठी और डंडे चले. इससे कॉलेज में भगदड़ मच गयी. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=wXIvno55sPk

मिली जानकारी के अनुसार आजसू छात्र संघ के कार्यकर्ता कॉलेज में इंटर साइंस की पढ़ाई की मांग को लेकर तालाबंदी करने पहुंचे थे. वे काफी संख्या में कॉलेज प्राचार्य की तरफ बढ़े. इस पर कॉलेज के कर्मियों, स्थानीय रैयतों और पूर्व छात्रों ने इसका विरोध किया. दोनों गुटों के बीच बहस होने लगी. कुछ ही देर में बहस मारपीट में तब्दील हो गयी. एक गुट ने आजसू छात्र संघ से जुड़े लोगों को कॉलेज परिसर में दौडा-दौडा कर पीटा. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/corruption-increased-in-modi-government-congress-is-seeing-future-in-kanhaiya-tariq-anwar/">मोदी

सरकार में बढ़ा भ्रष्टाचार, कन्हैया में भविष्य देख रही कांग्रेस – तारिक अनवर

पुलिस मूकदर्शक बनी रही

मारपीट के दौरान पुलिस भी मौजूद थी, लेकिन मूकदर्शक बनी रही. पुलिस बल की संख्या काफी कम थी. अचानक कॉलेज में भगदड़ की स्थित उत्पन्न हो गयी. आजसू छात्र संघ कॉलेज में इंटर साइंस की पढ़ाई की मांग कर रहा था तो जबकि कॉलेज से जुड़े कर्मी, स्थानीय रैयत और छात्र इसका विरोध कर रहे थे. उनका कहना है कि इंटर की पढ़ाई के लिए और भी संस्थान हैं. यहां उच्च शिक्षा की पढ़ाई होनी चाहिए. इसे भी पढ़ें- झामुमो,">https://lagatar.in/jmm-many-congress-leaders-joined-ajsu-union-president-sudesh-mahto-got-membership/">झामुमो,

कांग्रेस के कई नेताओं ने थामा आजसू का दामन, केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने दिलायी सदस्यता
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp