Nirsa : मैथन स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में संपत्ति के विवाद पर मार पीटमें दो महिलाएं घायल हो गई. दोनों को डीवीसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि संपत्ति विवाद को लेकर देवर, भाभी एवं गोतनी में काफी दिनों से विवाद चल रहा था. शुक्रवार 17 दिसंबर को भी विधवा भाभी शिखा गुप्ता, गोतनी एवं देवर के बीच पहले विवाद हुआ, फिर मारपीट हो गई. मारपीट में दोनों तरफ से एक एक महिला घायल हो गई, जिन्हें डीवीसी के बीपी नियोगी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उनका इलाज चल रहा है. मैथन पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसके पहले भी दोनों तरफ से मुकदमा किया गया है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/work-on-dhanbad-gaya-bridge-in-the-day-itself-there-was-a-severe-jam/">धनबाद
गया पुल पर दिन में ही काम, लगा भीषण जाम [wpse_comments_template]
मैथन में संपत्ति के विवाद पर मारपीट, दो महिलाएं घायल

Leave a Comment