Search

गंगा एक्सप्रेसवे पर फाइटर जेट्स ने की लैंडिंग और टेक-ऑफ की प्रैक्टिस

Lucknow : उत्तरप्रदेश के गंगा एक्सप्रेसवे पर बनायी गयी नयी हवाई पट्टी पर आज शुक्रवार को पहली बार वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने फ्लाई पास्ट किया. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक तनाव के बीच भारतीय वायुसेना का यह शक्ति प्रदर्शन अहम माना जा रहा है. सूत्रों के अनुसार वायुसेना का यह अभ्यास इसलिए किया जा रहा है, जिससे पता चले कि युद्ध या राष्ट्रीय आपातकाल जैसी परिस्थितियों में गंगा एक्सप्रेसवे का उपयोग वैकल्पिक रनवे के रूप में किया जा सकता है या नहीं. जान लें कि गंगा एक्सप्रेसवे के 3.5 किमी लंबी रनवे परआज मिराज ,राफेल, जगुआर आदि फाइटर जेट्स ने लैंडिंग और टेक-ऑफ की प्रैक्टिस की. हालांकि मौसम खराब था, लेकिन वायुसेना की प्रैक्टिस जारी रही. शुक्रवार रात  7 बजे से 10 बजे तक फिर ड्रिल  खबर है कि आज दिन में की गयी ड्रिल के बाद आज रात 7 बजे से 10 बजे तक फिर ड्रिल का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान फाइटर जेट्स रात में लैंडिंग और टेक-ऑफ की क्षमता का प्रदर्शन करेंगे. नकारी के अनुसार भारतीय वायुसेना की ड्रिल शनिवार को भी जारी रहेगी. इसे भी पढ़ें : नेशनल">https://lagatar.in/national-herald-case-court-notice-to-sonia-gandhi-rahul-hearing-on-8th/">नेशनल

हेराल्ड केस:सोनिया गांधी, राहुल को कोर्ट का नोटिस,सुनवाई 8 को
 
Follow us on WhatsApp