पुलिस ने संदेह पर कई लोगों को लिया हिरासत में
मारपीट में दोनों पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोगों को चोट आने की बात सामने आई है. पुलिस ने कई लोगों को संदेह पर हिरासत में लिया है. लकड़का चैतुडीह में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. एक पक्ष के जख्मी रोबिन पाल, मुश्ताक अंसारी, राजू कुम्हार, शाहजादा व अजय सिंह सहित छह घायलों को इलाज के लिए निचितपुर अस्पताल ले जाया गया.थाना के समक्ष धरना पर बैठे लकड़का के लोग
घटना के विरोध में काफी संख्या में लकड़का के महिला-पुरुष कतरास थाना पहुंचे. सभी लोग हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी और कोयला तस्करी पर रोक लगाने की मांग करते हुए थाना के सामने सड़क पर बैठ गए. आवागमन को अवरुद्ध कर दिया. कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो, अशोक लाल भी थाना पहुंचे और थानेदार रणधीर सिंह से मिले. उन्होंने दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की. कहा कि हर हाल में कोयला चोरी रुकनी चाहिए. थानेदार ने ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इसके बाद कांग्रेस नेता जलेश्वर महतो ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क से हटाया. वह अस्पताल पहुंचे और जख्मी लोगों का हाल चाल पूछा. उन्हें इंसाफ दिलाने का भरोसा दिया.दो दिन पहले भी हुई थी मारपीट
मालूम हो कि दो दिन पूर्व चैतुडीह में अवैध कोयला के कारोबार में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. इसी मामले में बुधवार को दुबारा घटना घटी. निचितपुर अस्पताल में भर्ती घायलों का कहना है कि कोयला तस्करी का विरोध करने पर दो दिन पूर्व लोगों ने हमला किया था. आज भी उन लोगों ने जानलेवा हमला किया. घटना रात करीब आठ बजे की है. जख्मी अजय का कहना था कि छठ का प्रसाद खाने जा रहे थे, तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. लाठी-डंडा से प्रहार किया और फायरिंग भी की. अजय की स्विफ्ट कार को क्षतिग्रस्त कर दिया. दूसरे पक्ष के लोगों का पता नहीं चला. थानेदार रणधीर सिंह ने कहा कि दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है. कुछ लोग जख्मी हैं. गोली चलने की बात गलत है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-sticks-bricks-and-stones-went-fiercely-between-two-groups-in-bhaura-many-injured/">धनबाद: भौरा में दो गुटों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, ईंट और पत्थर, अनेक घायल [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-sticks-bricks-and-stones-went-fiercely-between-two-groups-in-bhaura-many-injured/">

Leave a Comment