Ranchi: राजधानी के मेन रोड स्थित बार में हंगामा होने के 24 घंटे बाद ही मूनटाउन बार में मारपीट की घटना सामने आई है. लालपुर थाना क्षेत्र स्थित मूनटाउन बार में रविवार की देर रात जमकर बवाल हुआ है. शराब के नशे में धुत दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. देर रात लालपुर थाना की पेट्रोलिंग पार्टी और पीसीआर के जवानों के साथ भी धक्का-मुक्की भी हुआ है. दोनों पक्षों को घंटों समझाने के बाद सुबह करीब पांच बजे मामला शांत हुआ. इस मामले में पीड़ित माजिद अंसारी नाम के व्यक्ति के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यहां बता दें कि रांची के मेन रोड स्थित जेडी हाई स्ट्रीट मॉल स्थित बियर बार में शनिवार की देर रात भी जमकर मारपीट हुई. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने ZOI बार में रात दो बजे पहुंचकर मामले को शांत कराया. घटना के संबंध में बताया गया कि शनिवार की रात बार में पार्टी चल रही थी. इसी दौरान दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते-देखते भी विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुट एक दूसरे से उलझ पड़े और जमकर मारपीट की घटना हुई. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया. पुलिस ने देर रात तक बार को खोल कर रखे जाने के मामले में इवेंट मैनेजर और बार मैनेजर को गिरफ्तार किया, इस मामले में आगे की जांच जारी है. इसे भी पढ़ें -मानसून">https://lagatar.in/we-will-wipe-out-maoists-from-jharkhand-before-monsoon-dgp/">मानसून
से पहले झारखंड से माओवादियों का सफाया कर देंगे: DGP

रांची में फिर से बार में मारपीट, मूनटाउन बार में जमकर हुआ बवाल
