Search

झरिया में छेड़खानी का विरोध करने पर मारपीट, एक धराया

Dhanbad : झरिया के चौथाई कुल्ही शिव मंदिर दो नंबर बंद चानक के समीप छेड़खानी का विरोध करने पर पड़ोसियों ने मारपीट की. घटना में एक ही परिवार के चार सदस्य जख्मी हैं. घायलों एक बच्चा भी शामिल है. बच्चे को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में पीड़िता अरुणा देवी ने झरिया थाना में लिखित शिकायत पर पुलिस एक युवक को पकड़ा है. उससे पूछताछ की जा रही है. पीड़िता ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि वह शनिवार देर शाम अपनी बहू व बेटियों के साथ घर के दरवाजे पर बैठी थी. तभी वहीं के रहने वाले मोहम्मद सद्दाम ने आकर गंदी-गंदी टोंटिंग शुरू कर दी. महिला ने इसका विरोध किया. कुछ देर बाद मोहम्मद सद्दाम 10-15 लोगों के साथ लाठी, डंडा व भुजाली लेकर पहुंचा और घर में घुसकर सभी मारपीट करने लगे. महिला ने कहा कि उनलोगों मारपीट कर उसके पुत्र राजू शर्मा, सनी शर्मा, धर्मराज शर्मा, सुमित शर्मा व एक साल का बच्चा को घायल कर दिया. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. यह भी पढ़ें : अपनी">https://lagatar.in/nishikant-can-prove-to-be-a-threat-to-his-own-party-subodhkant-sahay/">अपनी

ही पार्टी के लिए खतरा साबित हो सकते हैं निशिकांतः सुबोधकांत सहाय़
 
Follow us on WhatsApp