Barkattha : बरकट्ठा थाना क्षेत्र के झुरझुरी में मंगलवार को आपसी विवाद में दो पक्षों में झड़प हो गई. इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में चल रहा है. इनमें गंभीर रूप से घायल नसबुन खातून को हजारीबाग रेफर किया गया है. घायलों में मुख्य रूप से जतूना खातून (80 वर्ष) पति : रमजुल मियां, नसबुन खातून (45 वर्ष) पति : अजीज अंसारी, साजिद अंसारी (17 वर्ष) पिता : अजीज अंसारी और फुलजान खातून (22 वर्ष) शामिल है. इसे भी पढ़ें : हेमंत">https://lagatar.in/31-proposals-got-approval-in-hemant-cabinet/">हेमंत
कैबिनेट में 31 प्रस्ताव को मिली मंजूरी, जानिये डिटेल [wpse_comments_template]
दो पक्षों में मारपीट, चार घायल, एक की हालत नाजुक

Leave a Comment