Search

FIH महिला हॉकी: जापान ने जर्मनी को बराबरी पर रोका

Ranchi : एफआईएच महिला हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर में रविवार को जर्मनी और जापान के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें जापान ने जर्मनी को 1-1 की बराबरी पर रोकने में सफलता हासिल की. जर्मनी 15 पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील नहीं कर सकी. वहीं जापान को पूरे मुकाबले में मात्र 1 पेनाल्टी कॉर्नर मिला, जिसे जापान ने गोल मारकर मुकाबले को बराबरी पर लाया. मुकाबले में पहला हॉफ 0-0 की बराबरी पर छूटा. पूरे मैच में जर्मनी हावी रही. लगातार अंतराल पर पेनाल्टी कॉर्नर जीतने में सफलता हासिल की. हालांकि इन मौकों को वो गोल में नहीं बदल पाई. जर्मनी के लिए एकमात्र गोल 35वें मिनट में लीसा नोल्टे ने फील्ड गोल के रूप में किया. वहीं जापान के लिए 45 वें मिनट में मिले पेनाल्टी कॉर्नर को मियू हसेगावा ने गोल में तब्दील किया. प्लेयर ऑफ द मैच जापान की गोलकीपर एकिओ तनका को दिया गया. इसे भी पढ़ें -HIF">https://lagatar.in/hif-womens-hockey-chile-gets-its-first-win-scores-6-goals-against-czech-republic/">HIF

महिला हॉकी : चिली को पहली जीत, चेक रिपब्लिक के खिलाफ दागे 6 गोल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp