Ranchi: राजधानी रांची के लालपुर और डोरंडा स्थित फिटजी सेंटर बंद होने की खबर सामने आ रही है. जमशेदपुर में भी फिटजी सेंटर के क्लासेस सस्पेंड कर दिए गए हैं. इससे इंजीनियरिंग परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में लटकता हुआ नजर आ रहा है. हालांकि फिटजी ने पहले एक मैसेज के जरिए छात्रों को सूचित किया था कि कुछ अप्रत्याशित कारणों से सेंटर को बंद रखा जाएगा, बताते चलें कि नोएडा में फिटजी के मालिक समेत 13 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इसे भी पढ़ें -कावेरी">https://lagatar.in/kaveri-restaurant-gets-catering-contract-for-the-programs-of-urban-development-department/">कावेरी
रेस्टोरेंट को नगर विकास विभाग के कार्यक्रमों के लिए कैटरिंग का ठेका [wpse_comments_template]
FIITJEE का रांची सेंटर भी हुआ बंद!

Leave a Comment