Search

लंबित मामलों में समय पर शपथ पत्र दायर करें: डीसी

Latehar: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता ने उन सभी लंबित मामलों में, जिनमें कोर्ट में शपथ पत्र दाखिल किया जाना है, संबंधित पदाधिकारियों को समय पर शपथ पत्र दायर करने का निर्देश दिया है. शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में विधि शाखा से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने उक्त निर्देश दिए. बैठक में उच्च एवं उच्चतम न्यायालय से संबंधित वादों में शपथ पत्र दायर किए जाने की विभागवार समीक्षा की गई.बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रेयांश, आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, विधि शाखा प्रभारी अनिल मिंज और अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे, जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अंचल अधिकारी जुड़े थे. वहीं शुक्रवार को आयोजित साप्ताहिक जन शिकायत निवारण कार्यक्रम में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता ने जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों की समस्याएं सुनीं. उन्होंने समस्याओं के समाधान के लिए आवेदनों को संबंधित अधिकारियों के समक्ष रखा.जन शिकायत निवारण के दौरान उपायुक्त ने उपस्थित सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनीं और सभी शिकायतों की जांच कर समाधान करने की बात कही. जन शिकायत निवारण में भूमि अधिग्रहण, जमीन विवाद, मुआवजा और बिजली बिल माफी से संबंधित आवेदन आए.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp