Ranchi: डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बुधवार को 16 जिले के एसपी के साथ नक्सलवाद को लेकर समीक्षा बैठक किए. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई. बैठक के दौरान डीजीपी ने कहा कि माओवादी संगठन, स्प्लिंटर ग्रुप और अपराधिक गुटों द्वारा धमकी से संबंधित जो भी सूचना पीड़ित द्वारा दी जाती है, उसमें प्राथमिकी दर्ज किया जाय. साथ ही डीजीपी ने बैठक के दौरान निर्देश दिया कि सभी जिले के एसपी विशेष रूप से नक्सल प्रभावित जिलों में माओवादी, स्प्लिंटर ग्रुप और अपराधिक गुटों के द्वारा आगजनी, तोडफोड़ से सबंधित दर्ज मामलों का विशेष रूप से समीक्षा कर शीघ्र कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे. संबंधित रेंज के डीआईजी और जोनल आईजी इसका अनुपालन अपनी देख-रेख में कराना सुनिश्चित करेंगे.
प्रभावी कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाय
डीजीपी ने कहा की विभिन्न काण्डों में माओवादी, स्प्लिंटर ग्रुप और अपराधिक गुटों के जो भी अभियुक्त फरार हैं, उनके विरूद्ध प्रभावी कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाय. फरार नक्सली और अपराधकर्मी के चल-अचल सम्पत्ति की कुर्की जब्ती की कार्रवाई करना यथाशीघ्र सुनिश्चित करेंगे. एसपी अपराध के माध्यम से अर्जित किये गये सम्पत्तियों को चिन्हित कराते हुए उसका डॉक्यूमेंटेशन का कार्य करते हुए कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे.
आत्मसमर्पित नक्सली किसी लाभ से वंचित न हो
डीजीपी ने बैठक के दौरान कहा की नक्सलियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान और सरेंडर पॉलिसी को और प्रभावी बनाने के लिए व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोंगों को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए साकारात्मक प्रयास सुनिश्चित किया जाय. सरकार द्वारा चलाये जा रहे पुनर्वास योजना के अंतर्गत नक्सलियों के आत्मसमर्पण पश्चात उनके संबंध में यह समीक्षा की जाय की पुनर्वास योजना के अंतर्गत दिये जाने वाले संपूर्ण लाभ आत्मसमर्पित नक्सलियों को मिल रही है या नहीं, अगर आत्मसमर्पित नक्सली किसी लाभ से वंचित हैं तो यथाशीघ्र कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे.
इसे भी पढ़ें –दिल्ली विस चुनाव : केजरीवाल और प्रवेश वर्मा ने नयी दिल्ली सीट से नामांकन भरा…आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3