Search

फिल्म अनुजा की हुई ऑस्कर 2025 में एंट्री,प्रियंका ने कहा- आप सब ये फिल्म जरूर देखें

Lagatardesk : अमेरिकी हिंदी शॉर्ट फिल्म `अनुजा` 5 फरवरी 2025  से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.  तो वहीं इस फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड 2025 के लिए नॉमिनेट किया गया है. इस फिल्म में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने बतौर निर्माता काम किया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है.   https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-3-32.jpg">

class="size-full wp-image-1014862 aligncenter" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-3-32.jpg"

alt="" width="600" height="400" />   एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर शॉर्ट फिल्म की तारीफ की.साथ ही इसके कैप्शन में लिखा- `अनुजा ऑस्कर की दौड़ में है, मैं आपको नेटफ्लिक्स पर इस अद्भुत फिल्म को देखने की हाइली रिकमेंड करती हूं.`
https://www.instagram.com/reel/DFhNBWFN77F/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DFhNBWFN77F/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

"> दूसरे पोस्ट में एक्ट्रेस ने फिल्म से एक छोटी सी क्लिप शेयर कर लिखा - `मुझे पता है कि आप अनुजा से उतने ही प्रभावित होंगे जितना मैं थी .और मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि यह 5 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर आ रही है.`  

अनुजा` के बारे में

एडम जे. ग्रेव्स की निर्देशित `अनुजा` एक 9 साल की टैलेंटेड लड़की और उसकी बड़ी बहन की कहानी को दर्शाती है.जो गरीबी से ऊपर उठने की चाह में समय की कठिनाइयों से जूझती है. अनुजा का निर्माण गुनीत मोंगा, मिंडी कलिंग, सुचित्रा मट्टई और कई अन्य लोगों ने किया है. बाद में, प्रियंका अपने बैनर पर्पल पेबल पिक्चर्स के तहत एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में टीम में शामिल हुईं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp