Search

रिलीज से पहले विवादों में फंसी फिल्म 'छावा', पुणे में विरोध प्रदर्शन

Lagatardesk : एक्टर विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म `छावा` का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था.जो 14 फरवरी 2025 को रिलीज होगी. लेकिन इसी बीच फिल्म को लेकर विवाद शुरू हो गया है. फिल्म को लेकर पुणे में विरोध हो रहा है. दरअसल फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए कुछ दृश्य को लेकर विवाद शुरू हुआ है. जिस पर पूर्व राज्यसभा सांसद संभाजीराजे ने नाराजगी जाहिर की है.उन्होंने ने फिल्म में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के नृत्य को लेकर आपत्ति जताई है.जिसमें विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज और मंदाना महारानी येसुबाई की भूमिका निभा रही हैं.
https://www.instagram.com/reel/DFIHK0Ys6-c/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DFIHK0Ys6-c/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

">  

पुणे के लाल महल में विरोध प्रदर्शन किया

तो वहीं कुछ मराठा संगठनों ने पुणे के ऐतिहासिक लाल महल में विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हम उस नृत्य अनुक्रम पर आपत्ति करते हैं जिसमें राज्याभिषेक के बाद संभाजी महाराज और रानी येसुबाई को नृत्य करते हुए दिखाया गया है. फिल्म निर्माताओं को इतिहासकारों को फिल्म दिखानी चाहिए और उनकी हरी झंडी मिलने के बाद ही इसे रिलीज किया जाना चाहिए.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp