को 9 अप्रैल को रिलीज नहीं करने की बात लिखी है. इसे भी पढ़ें: वेकेशन">https://lagatar.in/madhuri-dixit-reaches-maldives-to-celebrate-vacation-wreaks-havoc-in-denim-shorts/43763/">वेकेशन
सेलीब्रेट करने मालदीव पहुंची Madhuri Dixit, डेनिम शॉर्ट्स में ढाया कहर
फिल्म `चेहरे` 9 अप्रैल को नहीं होगी रिलीज
फिल्म को लेकर शेयर किये गये इस पोस्ट में लिखा है- ‘कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए और सरकार के दिये गये आदेशों का पालन करते हुए फिल्म ‘चेहरे’ की पूरी टीम ने ये फैसला लिया है कि 9 अप्रैल को ये फिल्म रिलीज नहीं की जायेगी. इसके साथ ही उन्होंने ट्रेलर पर लोगों के दिए प्यार के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है.https://www.instagram.com/p/CNCSq7CJEXb/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="13">View this post on Instagram
कोरोना के बढ़ते कहर को देखकर लिया गया है ये फैसला
पोस्ट में आगे लिखा है- ‘हालातों के ठीक होने पर बहुत जल्द हम आपको सिनेमाघरों में मिलेंगें. तब तक आप सब खुद को सेफ रखिये और चेहरों पर मास्क लगाये रखें. साथ ही सेनेटाइजर का यूज करना भी बिल्कुल ना भूले. टीम ‘चेहरे’.alt="" width="600" height="400" />
अमिताभ और इमरान संग नजर आने वाली हैं क्रिस्टल डिसूजा
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के अलावा एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा भी एक अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं. फैंस को फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है. इसे भी पढ़ें: Kangna">https://lagatar.in/kangna-ranaut-praises-sanya-malhotras-acting-on-twitter/43710/">KangnaRanaut ने ट्वीटर पर जमकर की Sanya Malhotra के एक्टिंग की तारीफ
Leave a Comment