LagatarDesk : राजेश कृष्णनन के निर्देशन पर बनी कॉमेडी फिल्म Crew (क्रू) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. क्रू हर दिन के कलेक्शन के साथ पुराने सभी रिकॉर्ड्स तोड़ रही है. फिल्म ने छठे दिन यानी बुधवार को 3.08 करोड़ का कलेक्शन किया है. इस तरह छह दिनों में भारत में 44 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. बहुत जल्द फिल्म Crew 50 करोड़ के क्लब में शामिल हो जायेगी.
6वें दिन 3.08 करोड़ का कलेक्शन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म Crew (क्रू) ने 6वें दिन 3.08 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 10.28 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं फिल्म ने दूसरे दिन 10.87 करोड़ की कमाई की थी. तीसरे दिन रविवार को फिल्म की कमाई में रिकॉर्ड 11.45 करोड़ का इजाफा हुआ है. वीकेंड के बाद सोमवार यानी चौथे दिन फिल्म ने 4.52 करोड़, पांचवें दिन 4 करोड़ और छठे दिन 3.08 करोड़ का कलेक्शन किया था. इस तरह छह ही दिनों में फिल्म ने 44 करोड़ की कमाई कर ली.
कस्टम्स के फेरे में फंस जाती हैं एक्ट्रेस
फिल्म Crew (क्रू) में करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन एयर होस्टेस बनी हैं. इसके अलावा दिलजीत दोसांझ भी लीड रोल में नजर आयेंगे. वहीं फिल्म में कॉमेडियन/एक्टर कपिल शर्मा, शोभा कपूर, अनिल कपूर का स्पेशल अपीयरेंस रखा गया है. इस फिल्म में तब्बू ने गीता सेठी, कृति सेनन ने दिव्या राणा और करीना कपूर ने जैस्मिन कोहली का किरदार निभा रही हैं. तीनों एयर होस्टेस को पैसों की जरुरत होती है. लेकिन एयरलाइंस कंगाल होने की वजह से कंपनी कई महीनों से सैलरी नहीं दे रही थी. तीनों को अपनी किस्मत के बंद दरवाजे खोलने का मौका मिलता है. जैस्मिन इस मौके को हाथ से गंवाना नहीं चाहती है. लेकिन गीता और दिव्या सोच में पड़ जाती हैं. इसके बाद में तीनों एक्ट्रेस मौके पर चौका मारने की कोशिश करती हैं और कस्टम्स के फेरे में फंस जाती हैं.
[wpse_comments_template]