
फिल्म Crew का बॉक्स ऑफिस पर धूम, 6 दिनों में 44 करोड़ का कलेक्शन

LagatarDesk : राजेश कृष्णनन के निर्देशन पर बनी कॉमेडी फिल्म Crew (क्रू) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. क्रू हर दिन के कलेक्शन के साथ पुराने सभी रिकॉर्ड्स तोड़ रही है. फिल्म ने छठे दिन यानी बुधवार को 3.08 करोड़ का कलेक्शन किया है. इस तरह छह दिनों में भारत में 44 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. बहुत जल्द फिल्म Crew 50 करोड़ के क्लब में शामिल हो जायेगी.