Hazaribagh: जिले के कलाकारों के द्वारा निर्मित और अभिनीत आध्यात्मिक फ़िल्म जगत गुरु श्रीरामकृष्ण शुक्रवार को रिलीज़ हो गया. हजारीबाग के लक्ष्मी सिनेप्लेक्स सभागार में स्थित विद्या टॉकीज में भी यह सिनेमा लगा. फिल्म में शत-प्रतिशत हजारीबाग के कलाकारों ने अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है और इसकी अधिकतर शूटिंग भी हजारीबाग में ही हुई है. वीइसी फिल्म के बैनर तले बने इस फिल्म में आपको रोमांचकारी अनुभव होगा. रिलीज़ के पहले दिन यहां दर्शकों का सैलाब उमड़ पड़ा.
इसे भी पढ़ें-सीता सोरेन को मंत्री नहीं बनाने का JMM को भुगतना पड़ सकता है परिणाम : विजय शंकर नायक
फिल्म देखने की अपील
फिल्म रिलीज़ के अवसर पर लक्ष्मी सिनेप्लेक्स सभागार में हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के पिता सह हजारीबाग के पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल और विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने फिल्म के निर्माता गजानंद पाठक और फिल्म के कलाकार मुकेश राम प्रजापति, अमरकांत राय, मनोज कुमार पांडेय, रोहित हाजरा, इंद्रजीत भारती सहित अन्य कलाकारों से मुलाकात कर बधाई दी. उन्होंने उनका हौसला बढ़ाया. ब्रजकिशोर जायसवाल ने सभी से एकबार ज़रूर इस सिनेमा को देखने और हजारीबाग के कलाकरों का मनोबल बढ़ाएं एवं समर्थन करने का अपील भी किया. विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने लोकल कलाकारों के फिल्म को समर्थन में हजारीबाग वासियों से सहयोग करने का आग्रह किया.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग : मासूम दीपक के हत्यारों को फांसी दो…थानेदार को करें बर्खास्त
[wpse_comments_template]