Search

फिल्म जुग जुग जियो विवाद : करण जौहर ने याचिका दाखिल कर कोर्ट से कहा- विशाल सिंह को ना दिखायी जाये फ़िल्म

Ranchi: फ़िल्म जुग जुग जीयो की कहानी को लेकर हुए विवाद मामले में रांची कमर्शियल कोर्ट में सुनवाई से पहले प्रोड्यूसर करण जौहर ने एक पिटीशन दाखिल की है. करण जौहर ने कोर्ट में पिटीशन दायर कर आग्रह किया है कि फ़िल्म की स्क्रीनिंग की जाये, लेकिन विशाल सिंह को फिल्म ना दिखाई जाये. पिछली सुनवाई के दौरान फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए अदालत ने 21 जून की तारीख़ मुक़र्रर की थी. शनिवार को सुनवाई के वक़्त करन जौहर की तरफ़ से वरीय अधिवक्ता चितरंजन सिन्हा ने पक्ष रखा. वहीं प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता कुमार वैभव अदालत के समक्ष उपस्थित हुए. कोर्ट ने धर्मा प्रोडक्शन को यह निर्देश दिया है कि फ़िल्म की स्क्रीनिंग कोर्ट के समक्ष की जाये. ताकि यह तय किया का सके कि फ़िल्म की कहानी चोरी की गई है या नहीं. पढ़ें - ASP">https://lagatar.in/asp-brijendra-kumar-disbanded-kamlesh-kumar-gets-extension-of-service-for-four-years/">ASP

बृजेंद्र कुमार हुए विरमित, कमलेश कुमार को मिला चार साल का सेवा विस्तार
इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/coronas-speed-increasing-in-jharkhand-active-case-111-infected-patient-67-in-ranchi/">झारखंड

में बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, एक्टिव केस 111, रांची में संक्रमित मरीज 67

याचिका दाखिल कर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की

बता दें कि विशाल सिंह ने कामर्शियल कोर्ट में याचिका दाखिल कर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है. इस मामले में कोर्ट ने फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ के प्रोड्यूसर और धर्मा प्रोडक्शन के मालिक करण जौहर को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है. इसे भी पढ़ें - चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-the-internal-examination-of-bed-semester-one-and-five-was-canceled-on-monday-in-the-womens-college/">चाईबासा:

महिला कॉलेज में आज हुई सोमवार को रद बीएड सेमेस्टर वन व फाइव की इंटरनल परीक्षा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp