Search

फिल्म OMG 2 : अक्षय कुमार का शिव अवतार लुक वायरल, नीली धोती और गले में माला डाले आये नजर

LagatarDesk :   अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म अक्षय कुमार और परेश रावल की हिट फिल्म ओह माय गॉड का सीक्वल है. जो काफी दिनों से चर्चा में है. OMG 2 फिल्म से अक्षय का फर्स्ट लुक सामने आया है. सोशल मीडिया पर अक्षय का वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें अक्षय कुमार सिर पर जटा, नीली धोती और गले में माला डाले `शिव` अवतार’ में नजर आ रहे हैं. वीडियो के बैक ग्राउंड में शिव तांडव स्टोर्म चल रहा है. फैंस को एक्टर का यह नया लुक काफी पसंद आ रहा है.
https://www.instagram.com/reel/CXiHdjWJqZ6/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/CXiHdjWJqZ6/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Team Akshay Kumar (@teamakshayforever)

कोरोना के कारण दो बार रुकी फिल्म की शूटिंग

बता दें कि कोरोना के कारण फिल्म की शूटिंग रुक गयी थी. फिर अक्षय की मां के निधन के कारण शूटिंग को रोकना पड़ा था. लेकिन अब अक्षय अपने प्रोजेक्ट्स को एक के बाद एक शुरू कर रहे हैं. https://twitter.com/akshaykumar/status/1471445146000494593

उज्जैन के कई मंदिरों और राम घाट पर की गयी शूटिंग

जानकारी के मुताबिक, अक्षय कुमार ने अक्टूबर 2021 में उज्जैन में `OMG 2` की शूटिंग शुरू की थी. उन्होंने वहां पर महाकाल के भी दर्शन किये थे. फिल्म की शूटिंग उज्जैन के कई मंदिरों और राम घाट पर की गयी. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में उज्जैन के कई ऐतिहासिक और धार्मिक जगहों को दिखाया जायेगा. बता दें कि `ओह माय गॉड` के सीक्वल का निर्देशन अमित राय कर रहे हैं. इसमें `रामायण` सीरियल में राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल भी नजर आयेंगे. वहीं पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी अहम भूमिका निभाते नजर आयेंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp