Search

The 50 की शूटिंग शुरू, पहले दिन ही कैप्टन बने, एलिमिनेशन व स्पेशल गेस्ट की एंट्री

Lagatar desk  :  रियलिटी शो ‘The 50’ का आगाज 1 फरवरी से होने जा रहा है, लेकिन इसकी शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. शो के पहले दिन ही कई बड़े ट्विस्ट और धमाके देखने को मिले हैं.कैप्टन बनने से लेकर पहले एलिमिनेशन और एक खास गेस्ट की एंट्री तक, पहले दिन ने ही शो को चर्चा में ला दिया है.

 


शूटिंग शुरू, पहले दिन हुआ टास्क


‘द 50’ की शूटिंग 26 जनवरी से शुरू हो चुकी है. कंटेस्टेंट्स ने पहले ही दिन पहला टास्क भी पूरा कर लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी पहले टास्क के बाद शो का पहला एलिमिनेशन भी हो चुका है. हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.


दुबई नहीं, मुंबई में हो रही शूटिंग


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘The 50’ की शूटिंग दुबई में नहीं बल्कि मुंबई के मलाड-मालवानी में बने एक भव्य सेट पर हो रही है. शो के लिए एक आलीशान महल जैसा सेट तैयार किया गया है, जिसमें सभी 50 कंटेस्टेंट्स रहेंगे. सेट के हर हिस्से को इस तरह डिजाइन किया गया है कि कहीं टास्क होंगे तो कहीं शांति और सुकून का माहौल मिलेगा.

 

बने 10 कैप्टन, टीमों में बंटे कंटेस्टेंट्स


‘बिग बॉस तक’ की रिपोर्ट के मुताबिक, शो में पहले ही दिन 10 कैप्टन चुन लिए गए हैं. इन कैप्टन्स के नाम हैं -प्रिंस नरूला, रजत दलाल, निक्की तंबोली, फैजु, करण पटेल, उर्वशी ढोलकिया, मोनालिसा, रचित रोझा, श्रुतिका अर्जुन और कृष्णा श्रॉफ.हर कैप्टन की टीम में 5-5 कंटेस्टेंट्स शामिल किए गए हैं.

 

शो में पहले गेस्ट की एंट्री


रिपोर्ट्स के अनुसार, शो में पहले स्पेशल गेस्ट के तौर पर हिमेश रेशमिया ने एक दिन के लिए एंट्री की है, जिससे सेट का माहौल और भी खास बन गया.

 

पहला एलिमिनेशन


शो का पहला टास्क ‘एरीना टास्क’ बताया जा रहा है. इसी टास्क के बाद लवकेश कटारिया के एलिमिनेट होने की खबर सामने आ रही है, हालांकि मेकर्स की तरफ से अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

 

कब और कहां देखें ‘The 50’


The 50’ का प्रीमियर 1 फरवरी, रात 9 बजे – JioHotstar पर और 1 फरवरी, रात 10:30 बजे – Colors TV पर अब देखना दिलचस्प होगा कि यह नया रियलिटी शो दर्शकों को कितना पसंद आता है और टीआरपी चार्ट में कैसी जगह बनाता है.

 

‘The 50’ के कंटेस्टेंट्स


शो में करण पटेल, फैजु, दिव्या अग्रवाल, मोनालिसा, शिव ठाकरे, सपना चौधरी, निक्की तंबोली, प्रिंस नरूला, युविका चौधरी, अर्चना गौतम, मनीषा रानी, खानजादी, डिनो जेम्स, रिद्धिमा पंडित, श्रुतिका अर्जुन समेत कुल 50 कंटेस्टेंट्स हिस्सा ले रहे हैं.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp