न्यूज ने सबसे पहले जेपीएससी का रिजल्ट जारी किये जाने की खबर छापी थी. JPSC की सातवीं से लेकर दसवीं तक की सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट https://www.jpsc.gov.in/
पर देखा जा सकता है. बता दें कि जेपीएससी सातवीं से दसवीं तक की परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 9 मई से 16 मई तक आयोजन किया गया था. इंटरव्यू में कुल 801 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. मालूम हो कि जेपीएससी ने इस बार रिकॉर्ड 252 दिनों में फाइनल रिजल्ट जारी किया है. 19 सितंबर 2021 को पीटी और 11 मार्च से 13 मार्च तक मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया था. मुख्य परीक्षा में 802 अभ्यर्थी सफल हुए थे.
देखें सफल होनेवाले टॉप 10 अभ्यर्थियों की सूची
नाम सेवा सावित्री कुमारी : झारखंड प्रशासनिक सेवा कुमार विनोद : झारखंड पुलिस सेवा मो अरमानुल हक : झारखंड पुलिस सेवा अभिनव कुमार : झारखंड प्रशासनिक सेवा आशीष कुमार साहू : झारखंड प्रशासनिक सेवा पूजा कुमारी : झारखंड पुलिस सेवा राजीव रंजन : झारखंड पुलिस सेवा भोला पांडेय : झारखंड प्रशासनिक सेवा अंकित बड़ाईक : झारखंड प्रशासनिक सेवा आशा साहू : झारखंड प्रशासनिक सेवा252 दिनों में फाइनल रिजल्ट जारी करने का कीर्तिमान
JPSC ने अपने इतिहास में पहली बार 252 दिनों में फाइनल रिजल्ट जारी कर एक कीर्तिमान स्थापित कर लिया है. झारखंड लोक सेवा आयोग के पूर्व की परीक्षा का रिकार्ड देखें तो यह परीक्षा कंडक्ट कराना काफी चुनौतीपूर्ण काम था. प्रारंभिक परीक्षा में कुल 2 लाख 49 हजार 650 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. इनके लिए 1102 परीक्षा केंद्र बनाए गये थे, जो अपने आप एक रिकॉर्ड है. इससे पूर्व की सिविल सेवा परीक्षा में अधिकतम चौथी JPSC सिविल सेवा परीक्षा में 234 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. इसे भी पढ़ें – BIG">https://lagatar.in/big-breaking-jpsc-released-the-final-result-of-civil-services-examination-from-7th-to-10th-process-completed-in-record-252-days/">BIGBREAKING : जेपीएससी आज जारी करेगा 7वीं से 10वीं तक की सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट, रिकॉर्ड 252 दिन में प्रक्रिया पूरी
मुख्य परीक्षा में 4293 अभ्यर्थी हुए थे शामिल
गौरतलब है कि 19 सितंबर 2021 को झारखंड लोक सेवा आयोग ने पीटी परीक्षा आयोजित की थी. जिसके बाद 28 से 30 जनवरी 2022 तक मुख्य परीक्षा ली गई थी. मुख्य परीक्षा में कुल 4293 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी किया गया था. जिसमें 802 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था. बता दें कि 7वीं से 10वीं की जेपीएससी परीक्षा 252 पदों के लिए आयोजित की गयी थी.सिविल सेवा परीक्षा कंडक्ट कराने में आयोग का क्या रहा है ट्रैक रिकॉर्ड
जेपीएससी अपने इतिहास में पहली बार 252 दिनों में सिविल सेवा परीक्षा की प्रक्रिया पूरी कर ही है. यह अपने आप में जेपीएससी का अब तक का सबसे बेहतर प्रदर्शन के रूप में समाने आया है. प्रथम जेपीएससी की परीक्षा 2003 में आयोजित की गई थी. पूरी प्रक्रिया में 956 दिन लगे थे. तीसरी जेपीएससी की बात करें, तो प्रक्रिया 883 दिनों में पूरी हुई थी. चौथी जेपीएससी में 594 दिनों में फाइनल रिजल्ट जारी किया गया था. पांचवीं जेपीएससी का फाइनल रिजल्ट 798 दिन में जारी किया गया था. वहीं छठी जेपीएससी का रिजल्ट सबसे लेट आया. 1220 दिन में इसका फाइनल रिजल्ट जारी किया गया था.फाइनल रिजल्ट जारी होने में लगा सबसे काम समय
सातवीं से दसवीं तक की जेपीएससी परीक्षा इसके इतिहास में इसलिए भी याद किया जाएगा कि यह पूरी प्रक्रिया 252 दिन में पूरी की गई. इस बीच विभिन्न अवसरों एवं पर्व त्योहार को लेकर 19 दिन आवकाश भी रहा. इसमें अगर रविवार की छुट्टी को जोड़ दें, तो पूरी प्रक्रिया लगभग 7 महीने में ही पूरी की गयी. जबकि सबसे अधिक केस 7वीं से लेकर दसवीं जेपीएससी परीक्षा के लेकर किए गए हैं. जानकारी के अनुसार कुल 30 केस 7वीं से लेकर 10वीं सिविल सेवा परीक्षा को लेकर किये गये. इनमें से अधिकांश केस डिस्पोज हो चुके हैं. इसे भी पढ़ें – रघुवर">https://lagatar.in/ministers-in-raghuvars-cabinet-may-face-problems-cm-orders-acb-probe-know-the-whole-matter/">रघुवरकैबिनेट में मंत्री रहे चेहरों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, CM ने दिये ACB जांच के आदेश, जानिए पूरा मामला [wpse_comments_template]

Leave a Comment