Search

विकास विरोधी हेमंत सरकार में वित्त आयोग निष्क्रिय, निकाय चुनाव भी लंबित : दीपक प्रकाश

Ranchi : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि हेमंत सरकार विकास विरोधी है. सरकार की नीति और नीयत में खोट है. मुख्यमंत्री सहित सत्ताधारी दल के मंत्रियों को केवल अपने पद और परिवार की चिंता है. राज्य के लोग मजबूत हों, गांव- गरीब की हालात में सुधार हो, इसकी चिंता नहीं है. सरकार गठबंधन के नेताओं को खुश करने के लिए बोर्ड-निगम का गठन कर रही है, लेकिन महत्वपूर्ण संवैधानिक आयोगों का गठन नहीं कर रही है. महिला आयोग, वित्त आयोग, लोकायुक्त, सूचना आयुक्त जैसे पद वर्षों से खाली पड़े हैं. वित्त आयोग जैसे महत्वपूर्ण पद रिक्त रहने के कारण केंद्रीय अनुदान नहीं मिलने की आशंका बनी हुई है.

सरकार की मंशा निकाय चुनाव टालने की

दीपक प्रकाश ने कहा कि केंद्र सरकार वित्त आयोग की अनुशंसाओं पर राज्य वित्त आयोग को पैसा आवंटित करती है. फिर ये पैसे पंचायती राज संस्थाओं, नगरपालिकाओं को आवंटित होते हैं. आज राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष विहीन और कर्मचारी विहीन है, जिसके कारण अगले दो वित्तीय वर्षों में राज्य की पंचायती राज संस्थाओं को केंद्र सरकार से मिलने वाले 2736 करोड़ के अनुदान पर ग्रहण लगने की संभावना है. इसमें टाइड और अनटाइड दोनों फंड शामिल हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की मंशा निकाय चुनाव टालने की है, इसलिए ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया को शुरू नहीं कराया गया है. इसे भी पढ़ें – पुलिसकर्मियों">https://lagatar.in/nia-interrogated-naxalite-involved-in-killing-of-policemen/">पुलिसकर्मियों

की हत्या में शामिल नक्सली से एनआईए ने की पूछताछ
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp