New Delhi : मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के चौथा बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में पेश कर रही है. वित्त मंत्री दूसरा पेपरलैस बजट पेश कर ही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि समग्र कल्याण हमारा लक्ष्य है.30 लाख नौकरियां मिलेगा. इस बजट में है अगले 25 साल का ब्लूप्रिंट.
देश की आर्थिक विकास दर 9.2 फीसदी रहने का अनुमान है. वित्त मंत्री ने कहा कि एलआईसी के आईपीओ पर काम चल रहा है और आने वाले दिनों में कुछ और चीजों का विनिवेश किया जायेगा. मंत्री ने कहा कि एयर इंडिया का हमने निजीकरण किया है.
सीतारमण ने कहा कि बजट से किसान, युवाओं को फायदा होगा. आत्मनिर्भर भारत से युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी. वित्त वर्ष 2022-23 के बीच नैशनल हाईवे की लंबाई को 25,000 km तक बढ़ाया जायेगा. पहाड़ी क्षेत्रों के पर्वतमाला रोड को PPP मोड्स पर लाया जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि राज्यों सरकारों को प्रोत्साहित किया जाएगा कि वे अपने सिलेबस मे फॉर्मिंग कोर्स को जोड़ें. गंगा कॉरिडोर के आसपास नेचुरल फॉर्मिंग को बढ़ावा दिया जाएगा. रेलवे छोटे किसानों और छोटे व मध्यम उद्यमों के लिए नए प्रोडक्ट और कुशल लॉजिस्टिक सर्विस तैयार करेगा.