Ranchi : विधानसभा के विशेष सत्र के अंतिम दिन अनुपूरक बजट ध्वनिमत से पास हो गया. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने सदन में अनुपूरक बजट लाने की वजह भी बताई. विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि 1 हजार 697 करोड़ रुपए सरेंडर नहीं हुआ है. जो विभाग राशि खर्च नहीं कर पाए, उसे सरेंडर होने से बचाने के लिए सरकार ने मंईयां सम्मान योजना और मुफ्त बिजली बिल के उपयोग में किया. पूर्व की सरकारें भी ऐसा करती रही हैं. यह बेहतर प्रबंधन का उदाहरण है.
इसे भी पढ़ें –लैंड स्कैम: पूर्व DC छवि रंजन की डिस्चार्ज पिटीशन खारिज
महिलाओं को दवा खरीदने के लिए हाथ पसारना नहीं होगा
विपक्ष द्वारा मंईयां सम्मान योजना पर सवाल खड़ा करने पर कहा कि अब महिलाओं को दवा खरीदने के लिए हाथ पसारना नहीं पड़ेगा. पैसा बाजार से होते हुए कर टैक्स रेवेन्यू के रूप में सरकार के खजाने में पहुंचेगा. भाजपा की झारखंड में कुल सरकार 13 साल 62 दिन रही. तब ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए कुछ नहीं हुआ. भाजपा के पास विकास का कोई नारा नहीं था. सिर्फ घुसपैठ की ही बात हो रही थी.
इसे भी पढ़ें –हाथरस : राहुल गांधी सामूहिक बलात्कार पीड़िता के परिवार से मिले… भाजपा ने कहा, सुर्खियां बटोरने गये
Leave a Reply