Ranchi: वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने सोमवार को विधानसभा में बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने आदिवासी संस्कृति से जुड़ी पारंपरिक पोशाक पहनकर समाज की सांस्कृतिक विरासत का सम्मान किया. उन्होंने धोती, सिल्क का कुर्ता और गले में गमछा पहना था, जिस पर "अबुआ सरकार, अबुआ बजट" लिखा हुआ था. इस अनोखे अंदाज में उन्होंने न केवल आदिवासी संस्कृति को प्रोत्साहित किया, बल्कि राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को भी सम्मानित किया. इसे भी पढ़ें - होली">https://lagatar.in/before-holi-money-will-be-given-as-maiyan-samman-lpg-gas-cylinder-will-get-subsidy-finance-minister/">होली
से पहले मिलेगी मंईयां सम्मान की राशि, LPG गैस सिलेंडर में मिलेगा सब्सिडीः वित्त मंत्री
वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए आदिवासी संस्कृति का किया सम्मान

Leave a Comment