Ranchi: रांची में हुई 89वीं त्रैमासिक राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए गए. सबसे पहले, झारखंड से युनियन बैंक ऑफ इंडिया के जोनल ऑफिस के पटना शिफ्टिंग का मामला उठाया गया. बैठक में बैक के कर्मचारियों और अधिकारिय़ों के व्यवहार पर भी सवाल खड़े किए गए. झारखंड से निकलता है इतना वेस्ट, डिस्पोज होता है इतना ही
वित्त मंत्री ने पूछा 17 हजार करोड़ जमा होने के बाद शिफ्टिंग क्यों
बैठक में वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने पूछा कि 120 युनियन बैंक के ब्रांच में 17 हजार करोड़ रुपए जमा होने के बावजूद शिफ्टिंग क्यों की जा रही है? बैंक के कर्मचारी और अधिकारियों के व्यवहार को लेकर भी सवाल उठाए. वित्त मंत्री ने महिला किसानों को केसीसी लोन देने की जानकारी मांगी. बैंक लोन रिकवरी एजेंट के व्यवहार पर भी सवाल उठाए गए.
सीडी रेशियो बढ़ाने पर जोर
बैठक में झारखंड में बैंकों के द्वारा सीडी रेशियों को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है, जिसका लक्ष्य 55 फीसदी है. झारखंड के उग्रवादी इलाकों में बैंकों के नेट की स्पीड बढ़ाने की मांग सरकार से की गई है. कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने अधिकारियों से अपील की कि राज्य के कई इलाकों में बैंकों की नई शाखा और एटीएम खोलने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें – पीएम ने 10 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 65 लाख स्वामित्व संपत्ति कार्ड बांटे, कहा, संपत्ति का अधिकार भी बड़ी चुनौती
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3