Search

कोरोना काल में ऑनलाइन क्लास से परिवारों पर बढ़ा आर्थिक बोझ

आर्थिक समस्या से अभिभावक परेशान

Ranchi: कोरोना काल में लॉकडाउन का असर बच्चों की पढ़ाई पर भी पड़ रहा है. इस दौरान ऑनलाइन कक्षा को लेकर अभिभावकों और विद्यार्थियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कभी फीस को लेकर तो कभी पढ़ाई को लेकर परेशानी हो रही है. ऑनलाइन क्लास हमेशा से चर्चा में रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों के मुकाबले शहरी क्षेत्रों में परेशानियां कुछ ज्यादा देखने को मिली हैं. खास कर के ऐसे ग्रामीण जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है उनके लिए बड़ी समस्या है.

ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या

इस मामले में लगातार मीडिया ने पड़ताल कर जानकारी ली. रातु क्षेत्र के प्रेम मंजरी मध्य विद्यालय की 9वीं की छात्रा ने बताया की जब से लॉकडाउन लगा और ऑनलाइन क्लास शुरू हुई है तब से पढ़ाई की स्थिति काफी खराब हो गई है. ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्लास करने में काफी परेशानी हो रही है. खास कर ऐसे परिवार जहां एक से अधिक विद्यार्थी हैं. कई ऐसे गरीब परिवार हैं, जिनके पास एक ही स्मार्ट फोन है. ऐसे में एक फोन से दो बच्चो को ऑनलाइन क्लास करने में काफी परेशानी हो रही है.

इसे भी पढ़ें-   राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhis-attack-tweeted-modi-government-is-fighting-for-blue-tick-if-you-want-corona-vaccine/83188/">राहुल

गांधी का हल्ला बोल, ट्वीट किया, ब्लू टिक के लिए मोदी सरकार लड़ रही है, कोरोना वैक्सीन चाहिए तो आत्मनिर्भर बनो!     

वहीं प्राथमिक उत्क्रमित विद्यालय रातु की छठी की छात्रा ने बताया की ऑनलाइन क्लास के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में हमेशा नेटवर्क की समस्या रहती है. ऐसे में अधिकतर छात्रों की पढ़ाई बाधित होती है. बच्चों का क्लास छूट जाता है. इस मामले पर अभिभावक सरस्वती देवी ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से ज्यादातर परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो चुकी है. ऐसे में जिन परिवारों के पास सिर्फ एक स्मार्टफोन है और घर में एक से अधिक विद्यार्थी है, उसे काफी समस्या हो रही है.

इसे भी पढ़ें-    रांची">https://lagatar.in/ranchi-truck-collides-in-bolero-12-year-old-child-dies/83093/">रांची

: बोलेरो में ट्रक ने मारी टक्कर, 12 वर्षीय बच्चे की मौत    

स्मार्टफोन का बढ़ा बोझ

कहा कि इस वजह से ऑनलाइन क्लास के लिए एक से अधिक स्मार्टफोन लेना हर किसी के लिए संभव नहीं है. इसके कारण बच्चो की पढ़ाई बाधित हो रही है. वहीं अभिभावक कृष्ण ठाकुर ने बताया की पूर्व में उनके परिवार में 2 स्मार्टफोन थे, जबकि परिवार में 3 बच्चे हैं. ऑनलाइन क्लास की वजह से उनहें एक और फोन लेना पड़ा है. कई परिवार हैं, जिन्हें  आर्थिक तंगी है. ऐसे में उनके सामने समस्या और भी विकट है.

इसे भी पढ़ें-   रांची">https://lagatar.in/raunak-started-returning-to-ranchi-airport-after-20-days-the-movement-of-passengers-reached-beyond-two-thousand/83181/">रांची

एयरपोर्ट पर लौटने लगी रौनक , 20 दिन बाद यात्रियों की आवाजाही दो हजार के पार पहुंची     

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp