Latehar: सोमवार को पुलिस और जेजेएमपी के उग्रवादियों के बीच सदर थाना क्षेत्र के ओरैया-बोकाखाड़ जंगल में मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ मे झारखंड जगुआर के एक एएसआई व एक जवान के पैर में गोली लगी थी. हालांकि दोनों सुरक्षित हैं. पुलिस ने इस मुठभेड़ मे जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा व जोनल कमांडर लवलेश गंझू समेत 30 से अधिक उग्रवादियों के खिलाफ सदर थाना में मामला दर्ज किया है. पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर सदर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा ने मामला दर्ज कराया है. इनमें 12 नामजद व 20 अज्ञात उग्रवादी शामिल हैं.
बता दें कि पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली इनपुट पर सोमवार की सुबह तकरीबन छह बजे सदर थाना क्षेत्र के ओरैया- बोकाखाड़ पुलिस सर्च आपरेशन में चला रही थी. इसी दौरान जेजेएमपी के उग्रवादियों के साथ उनकी मुठभेड़ हो गई थी. इसमें झारखंड जगुआर के एक एएसआई व एक जवान घायल हो गये थे. उनके पैरों मे गोली लगी थी. हालांकि दोनों सकुशल हैं. पुलिस ने यहां सर्च आपरेशन में तीन देसी बंदूक समेत भारी मात्रा में नक्सलियों के दैनिक उपयोग की सामग्रियां बरामद की थीं.
इसे भी पढ़ें – जम्मू-कश्मीर : . नेशनल कॉन्फ्रेंस- कांग्रेस अलायंस 50 से अधिक सीटों के साथ प्रचंड बहुमत की ओर
Leave a Reply