के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 258 अंक टूटा, भारती एयरटेल के शेयर 3.84 फीसदी लुढ़के इसे भी पढ़ें - अबूधाबी">https://lagatar.in/abu-dhabi-poets-of-bihar-and-jharkhand-recited-poems-of-patriotism-at-the-indian-embassy-in-uae/">अबूधाबी
: यूएई के भारतीय दूतावास में बिहार व झारखंड के कवियों ने सुनाई देशप्रेम की कविताएं
मेधा पाटकर ने लगे आरोपों का किया खारिज
वही मेधा पाटकर ने अपने उपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया है. मेधा पाटकर ने कहा कि उनके पास खर्चों का पूरा लेखा-जोखा और ऑडिट है. उनके उपर आरोप राजनीतिक कारणों की वजह से लगाये जा रहे है. वहीं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि निजी शिकायत के आधार पर मेधा पाटकर और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. शिकायत करने वाले शख्स ने दस्तावेज भी सौंपे हैं. इस मामले की विस्तृत जांच की जायेगी. इसे भी पढ़ें - Jharkhand">https://lagatar.in/jharkhand-corona-update-70-new-patients-found-in-24-hours-47-healthy-active-cases-625/">JharkhandCorona Update : 24 घंटे में मिले 70 नये मरीज, 47 हुए स्वस्थ, एक्टिव केस 625
14 साल में करीब 13.50 करोड़ रुपए इकट्ठा हुआ
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाये है कि मुंबई में रजिस्टर्ड नर्मदा नवनिर्माण अभियान ट्रस्ट (NNA) ने मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में नर्मदा घाटी के आदिवासी छात्रों के लिए आवासीय शैक्षणिक सुविधाएं चलाने के लिए इकट्ठे हुए धन का दुरुपयोग किया है. शिकायतकर्ता ने कहा कि नर्मदा नवनिर्माण अभियान ट्रस्ट ने विभिन्न सोर्स से 14 साल में करीब 13.50 करोड़ रुपए इकट्ठा किया है.लेकिन इसका इस्तेमाल राजनीतिक और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में किया गया है. इसकी जांच होनी चाहिए. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-11-july-lord-jagannath-returned-home-whose-class-did-the-education-minister-take-why-is-ias-nitin-madan-kulkarni-in-discussion-criminals-fearless-in-the-capital-chicken-pox-ha/">सुबहकी न्यूज डायरी।। 11 जुलाई।। घर लौटे भगवान जगन्नाथ।। शिक्षामंत्री ने किसकी ली क्लास।। चर्चा में क्यों हैं IAS नितिन मदन कुलकर्णी।। राजधानी में अपराधी बेखौफ।। धनबाद में चिकन पॉक्स का कहर।। श्रीलंका संकट: भारत ने बढ़ाया मदद का हाथ।। समेत कई खबरें और वीडियो।।
दस्तावेजों का वेरिफिकेशन कराया जायेगा
मेधा पाटकर के अलावा प्रवीण रूमी, विजय चौहान, कैलाश अवश्य, मोहन पाटीदार, आशीष मंडलोई, केवल सिंह, संजय जोशी, श्याम पाटिल, सुनीत एसआर, नूरजी पदवी और केशव वसावे पर एफआईआर दर्ज हुआ है. एसपी ने बताया कि ये मामला एमपी और महाराष्ट्र दो राज्यों से जुड़ा है. ऐसे में दस्तावेजों का वेरिफिकेशन कराया जाएगा और दोनों पक्षों को अपना पक्ष रखने के लिए कहा जायेगा. जांच के दौरान जो भी सामने आयेगा, उसी के आधार पर कार्रवाई की जायेगी. इसे भी पढ़ें - पीएम">https://lagatar.in/pm-modis-deoghar-visit-11-ips-deputation/">पीएममोदी का देवघर दौराः 11 आईपीएस की हुई प्रतिनियुक्ति [wpse_comments_template]

Leave a Comment