
कोविड गाइडलाइन उल्लंघन करने के आरोप में दीपक प्रकाश और विधायक समरी लाल पर FIR

Ranchi : कांके के अंचल अधिकारी बासुकीनाथ टुडू ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश और कांके के विधायक समरी लाल के खिलाफ कांके थाना में एफआईआर दर्ज करायी है. यह एफआईआर कांके सीओ ने 18 जून को इन दो भाजपा नेताओं के नेतृत्व में कांके थाना अंतर्गत सुकुरहुट्टू में किसान को लेकर किये गये आंदोलन के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पालन न करने के लिए दर्ज करायी गयी है. अंचलाधिकारी ने FIR दर्ज करते हुए इन दो विधायकों के खिलाफ लिखा है कि उनके नेतृत्व में निकाले गये किसानों को लेकर किये गये आंदोलन में करीब 75 से 80 लोगों ने धरने में हिस्सा लिया. इस धरना के दौरान लोगों के बीच सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया गया. इसके साथ ही इस दौरान कुछ लोगों ने मास्क भी नहीं पहना था. इस धरना के आयोजन से कोरोना महामारी फैलने की संभावना को इनकार नहीं किया जा सकता है, जिसे देखते हुए सीओ ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसे भी पढ़ें -साहिबगंज:">https://lagatar.in/sahibganj-notorious-criminal-sohail-hussain-shot-dead-by-criminals/92146/">साहिबगंज:
Leave a Comment