Search

एलन मस्क के खिलाफ FIR, ट्विटर शेयरहोल्डर्स का आरोप, निवेश की जानकारी देर से दी

LagatarDesk : टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. एलन मस्क के खिलाफ अमेरिका के मैनहट्टन की फेडरल कोर्ट में एफआईआर दर्ज हुई है. ट्विटर के कुछ पूर्व शेयरहोल्डर्स ने यह मुकदमा दायर किया है. पूर्व शेयर होल्डर्स ने कोर्ट से हर्जाना दिलाने और मस्क के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

ट्विटर के पूर्व शेयरहोल्डर्स ने मस्क पर लगाये कई आरोप

ट्विटर के कुछ पूर्व शेयरहोल्डर्स ने मस्क पर कई आरोप लगाये हैं. मस्क पर आरोप है कि उन्होंने जानबूझकर झूठे और भ्रामक बयान दिये. फेडरल लॉ के अनुसार, मस्क ने निवेश के बारे में दी जाने वाली जरूरी जानकारी को छुपाया. उन्होंने ट्विटर में अपनी हिस्सेादारी का ऐलान जान बूझकर देर से किया. ताकि वो ट्विटर के ज्यादा शेयर सस्ते दाम पर खरीद सकें. इसे भी पढ़े : कर्नाटक">https://lagatar.in/karnataka-voice-rising-in-bjp-on-communal-incidents-yeddyurappa-said-let-muslims-live-in-peace/">कर्नाटक

: सांप्रदायिक घटनाओं पर भाजपा में उठ रही आवाज, बोले येदियुरप्पा, मुस्लिमों को शांति से जीने दो

मस्क के बयानों ने ट्विटर के शेयरों में कृत्रिम मंदी पैदा की

ट्विटर के एक शेयर होल्डर का कहना है‍ कि एलन मस्क ने भ्रामक बयान देकर और ट्विटर में अपने निवेश की तय समय में जानकारी न देकर उनसे धोखा किया है. शेयर होल्डर ने कहा कि मस्क के बयानों ने ट्विटर के शेयरों में कृत्रिम मंदी पैदा की. जिससे प्रभावित होकर कुछ शेयरहोल्डमर्स ने सस्ते रेट पर ट्विटर के शेयर बेच दिये. इसे भी पढ़े : रांची">https://lagatar.in/people-are-troubled-by-the-heat-in-the-surrounding-districts-including-ranchi-it-may-rain-till-april-17-and-18/">रांची

सहित आसपास के जिलों में गर्मी से लोग परेशान, 17 और 18 अप्रैल तक हो सकती बारिश

कई शेयर होल्डर्स ने बेच डाले ट्विटर के शेयर

शेयरहोल्डर ने बताया कि उसने ट्विटर के 35 शेयर 25 से 29 मार्च के बीच 39.23 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से 1,373 डॉलर में बेच दिये. शेयर होल्डर्स का कहना है कि अगर मस्क तय समय पर ट्विटर में अपने निवेश की जानकारी दे देते तो वे अपने शेयर नहीं बेचते. मालूम हो कि एलन मस्क की ट्विटर में शेयरहोल्डिंग की जानकारी 4 अप्रैल को पब्लिक हुई थी. इसके सामने आते ही ट्विटर के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया था. ट्विटर के शेयर की कीमत 39.31 डॉलर से बढ़कर 49.97 डॉलर प्रति शेयर हो गयी थी. इसे भी पढ़े : श्रद्धांजलि">https://lagatar.in/tribute-amritsar-13-april-1919-baisakhi-jallianwala-bagh/">श्रद्धांजलि

: अमृतसर, 13 अप्रैल 1919, बैसाखी, जलियांवाला बाग [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp