Search

ममता बनर्जी के खिलाफ FIR, भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के प्रचार करने पर 24 घंटे की रोक

 
 Kolkata :  पश्चिम बंगाल में केंद्रीय बलों का घेराव करने के लिए लोगों को उकसाने के आरोप में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है. इसमें आरोप लगाया गया है कि उनके उकसाने की वजह से सीतलकूची गोलीबारी की घटना हुई और उसमें चार लोगों की जान गयी. खबर है कि कूचबिहार में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के जिलाध्यक्ष सिद्दिकी अली मियां ने बुधवार को ममता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

ममता ने लोगों को सीआईएसएफ पर हमले के लिए उकसाया था.

अपनी शिकायत में सिद्दिकी अली मियां ने कहा है कि ममता बनर्जी ने बनरेश्वर में भाषण के दौरान लोगों को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) पर हमले के लिए उकसाया था. खबरों के अनुसार माथाभांगा पुलिस थाने में दर्ज अपनी शिकायत के साथ ही उन्होंने ममता बनर्जी के भाषण की एक वीडियो क्लिपजमा की है. मियां ने आरोप लगाया कि  ममता बनर्जी के भड़काऊ बयान से गांव वाले भड़के और तैनात सुरक्षाकर्मियों के हथियार छीनने की कोशिश की.  सिद्दिकी अली मिया ने कहा,  कि महिलाओं सहित गांव वालों ने केंद्रीय बलों पर हमला किया.

`ममता को गिरफ्तार करने के लिए करेंगे विरोध-प्रदर्शन

अली मियां ने कहा कि अगले कुछ दिनों में पुलिस यदि कुछ कार्रवाई नहीं करती है तो वह ममता बनर्जी को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन करेंगे. आरोप लगाया कि चार लोगों की मौत के लिए  ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं. बता दें कि  10 अप्रैल को सीतलकूची विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र के बाहर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया था, जिसके बाद आत्मरक्षा में सुरक्षाकर्मियों को कथित तौर पर गोली चलानी पड़ी. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गयी. 

ममता के गुंडों पर आगे भी कार्रवाई होती रहेगी

 चुनाव आयोग ने  प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के प्रचार करने पर 24 घंटे की पाबंदी लगा दी है. 6 अप्रैल को तीसरे फेज के चुनाव के दौरान कूचबिहार के सीतलकूची में फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गयी थी. आरोप है कि ममता बनर्जी ने भीड़ को उकसाया था जिसके बाद स्थानीय लोगों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हो गयी थी. घोष ने इस मामले में विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि ममता के गुंडों पर आगे भी ऐसी कार्रवाई होती रहेगी.

चुनाव आयोग ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें फेज की वोटिंग से पहले चुनाव आयोग ने आज शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. राजनीतिक दलों की रैलियों और जनसभाओं में आयोग की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ने के बीच यह मीटिंग बुलाई गयी है. इस बीच ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग से अगले चारों चरण के चुनाव एक साथ करवाने की मांग की। लेकिन चुनाव आयोग ने इससे इनकार कर दिया है.

Follow us on WhatsApp