Ranchi: झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस लीगल सेल ने राहुल गांधी की छवि धूमिल करने वाले के खिलाफ साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस की सदस्य शिल्पी कुमारी ने शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की छवि को गलत तरीके से धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है.
झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष अमृत सिंह ने कहा कि राहुल गांधी से विरोधी डरते हैं, इसलिए उनकी छवि को गलत तरीके से धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है. बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस के एक कार्यक्रम में राहुल गांधी की तस्वीर को छेड़छाड़ कर सेनिटरी पैड के अंदर डालकर प्रसारित करने के अपराध पर यह कार्रवाई की गई है.