आईपीसी की धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज
जानकारी के अनुसार, चुनाव आयोग से बात करने के बाद सोनू सूद पर मामला दर्ज किया गया है. एक्टर के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की गयी है. मोगा पुलिस का कहना है कि सोनू सूद मोगा विधानसभा क्षेत्र के वोटर नहीं हैं. इसलिए वो किसी भी वोटर को पक्ष-विपक्ष में वोट डालने के लिए नहीं कह सकते हैं. इसे भी पढ़े : फरलो">https://lagatar.in/dera-chief-gurmeet-ram-released-on-furlough-threatened-by-khalistan-supporters-gets-z-category-security/">फरलोपर रिहा डेरा प्रमुख गुरमीत राम को खालिस्तान समर्थकों से खतरा, जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली
सोनू को मतदान केंद्रों पर जाने से रोका गया था
मालूम हो कि रविवार यानी 20 फरवरी को निर्वाचन आयोग ने सोनू सूद को मोगा में मतदान केंद्रों पर जाने से रोक दिया था. सोनू सूद द्वारा मतदाताओं को प्रभावित करने के आरोप पर आयोग ने यह कदम उठाया था. इसी दर्भ में सोनू सूद की गाड़ी को भी जब्त किया गया था. इसे भी पढ़े : बक्सर">https://lagatar.in/buxar-successful-trial-of-agricultural-drone-farmers-problems-will-be-less/">बक्सर: कृषि ड्रोन का हुआ सफल परीक्षण, किसानों की परेशानी होगी कम
सोनू सूद की बहन लड़ रही चुनाव
बता दें कि मोगा विधानसभा क्षेत्र से सूद की बहन मालविका सूद कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. इसलिए एक्टर अपनी बहन मालविका सूद के विधानसभा क्षेत्र में घूम रहे थे. शिरोमणि अकाली दल के समर्थकों ने इसकी शिकायत की थी. इसे भी पढ़े : Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-conflict-air-india-flight-took-off-to-bring-indians-from-ukraine/">Russia-UkraineConflict : यूक्रेन से भारतीयों को लाने के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट ने उड़ान भरी [wpse_comments_template]

Leave a Comment