Patna : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव की कानूनी परेशानियां बढ़ती दिख रही हैं. तेजस्वी यादव के खिलाफ बीते 24 घंटे के भीतर दो एफआईआर दर्ज की गई है. यह एफआईआर उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने को लेकर हुई है.
महाराष्ट्र में पहली एफआईआर
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से बीजेपी विधायक मिलिंद रामजी नरोटे की शिकायत पर तेजस्वी यादव के खिलाफ पहली एफआईआर दर्ज की गई है. विधायक का आरोप है कि तेजस्वी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक और आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे जनता की भावनाएं आहत हुई हैं.
गढ़चिरौली थाना में तेजस्वी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 196(1)(A)(B), 356(2)(3), 352 और 353(2) के तहत केस दर्ज किया गया है.
शाहजहांपुर (यूपी) में भी मुकदमा दर्ज
वहीं उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बीजेपी की महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता की शिकायत पर सदर बाजार थाना में तेजस्वी यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. शिल्पी ने कहा कि तेजस्वी की टिप्पणी ने प्रधानमंत्री के सम्मान को ठेस पहुंचाई है, जिससे देशभर में गुस्सा है. उन्होंने तेजस्वी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
पीएम के गया दौरे पर तेजस्वी ने किया था पोस्ट
दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को बिहार दौरे पर गया जी आए थे. जिसको लेकर तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर एक कार्टून शेयर किया था. इसमें प्रधानमंत्री को एक दुकानदार की भूमिका में दिखाया गया था और उनकी रैली को जुमले जी की दुकान बताया गया था.
आज गया में लगेगी झूठ और जुमलों की दुकान!
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 22, 2025
प्रधानमंत्री जी, गया में बिना हड्डी की जुबान से आज झूठ और जुमलों का हिमालय खड़ा करेंगे लेकिन बिहार के न्यायप्रिय जनता दशरथ मांझी की तरह उनके झूठ और जुमलों के इन विशाल पहाड़ों को तोड़ देगी।
11 साल अपनी और 20 वर्षों की एनडीए सरकार के 20… pic.twitter.com/X1KRhb80pY
गया में झूठ और बयानबाजी की दुकान सजेगी
कार्टून के साथ तेजस्वी यादव ने पोस्ट में लिखा था कि आज गया में झूठ और बयानबाजी की दुकान सजेगी. प्रधानमंत्री जी, गया में बिना हड्डी की जुबान से झूठ और बयानबाजी का हिमालय खड़ा करेंगे.
लेकिन बिहार की न्यायप्रिय जनता दशरथ मांझी की तरह आपके झूठ और जुमलों के इन विशाल पहाड़ों को तोड़ देगी. पोस्ट में तेजस्वी ने पीएम मोदी से बिहार में एनडीए सरकार के 20 साल और उनके अपने 11 साल के शासन का हिसाब भी मांगा था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment