Search

जमशेदपुर के मुसाबनी थाना में मृतक के खिलाफ FIR

  • IRB के जवान ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाकर पाई थी नौकरी
  • पिछड़े कोटे के शख्स ने फर्जी प्रमाण पत्र से एसटी कोटे में पाई थी नौकरी

Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम में एक मुर्दे खिलाफ एफआईआर की गई है. यह अजीबोगरीब घटना घाटशिला अनुमंडल के मुसाबनी की है. मुर्दे के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है. जिंदा रहते उस शख्स का कारनामा सामने नहीं आ सका, लेकिन मरने के बाद पता चला कि उसने सरकार को ही धोखा दे दिया. ऐसे में पुलिस ने मृतक और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जिस मृतक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है उसने फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पाई थी.

पेंशन प्रक्रिया के दौरान जांच में सामने आया मामला

मुसाबनी आईआरबी–दो कैंप के आरक्षी पद पर पदस्थापित विजय सिंह बानरा ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र के साथ नौकरी हासिल की थी. नौकरी करते हुए विजय की सड़क हादसे में मौत हो गई. इसके बाद मृत जवान की पत्नी को पेंशन का लाभ के लिए विभाग की ओर से कागजी कार्रवाई शुरू की गई. इसी दौरान जिला उपायुक्त कार्यालय से विभागीय जांच में पता चला विजय सिंह बानरा ने चाईबासा से फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाकर एसटी कोटे में नौकरी पाई थी, जबकि वह पिछड़े कोटे में आता था.

इसे भी पढ़ें-CBSE-ICSE">https://lagatar.in/cbse-icse-12th-board-exam-canceled-decision-in-meeting-held-in-presence-of-pm/79814/">CBSE-ICSE

12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द, पीएम की मौजूदगी में हुई बैठक में निर्णय

IRB अधिकारी ने मृत जवान के खिलाफ दर्ज कराया FIR

यह मामला सामने आने के बाद आईआरबी के अधिकारी सुमन कुमार की शिकायत पर मुसाबनी थाना में मृतक जवान विजय बानरा और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. विजय कुमार बानरा ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाकर 2008 में आईआरबी में आरक्षी के पद पर नौकरी पाई थी. 2020 में उसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मृतक सिंहभूम के चाईबासा के शारदा का रहनेवाला था.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp