भीड़ ने बच्चा चोर समझ ई-रिक्शा चालक को पीटा, भर्ती
क्या है मामला
अधिवक्ता पवन कुमार यादव के माध्यम से परिवादी भीखन रविदास पिता बुधन रविदास ग्राम अलपीटो थाना विष्णुगढ निवासी ने दायर परिवादवाद में कहा है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने पांच सितंबर 20224 को अलपीटो पंचायत में आपका सरकार आपका द्वार कार्यकम चल रहा था. जिसमें मनरेगा मजदूरों के दिन प्रति दिन परेशानी देखते हुऐ परिवादी भीखन रविदास पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधी होने के नाते अपने साथ वार्ड सदस्य रमेश पंडित और अन्य मनरेगा मजदूरों को लेकर आपका सरकार आपका द्वार, कार्यक्रम में उपस्थित विष्णुगढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार को रोजगार मांगने गये थे. कार्यक्रम में उपस्थित विष्णुगढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने परिवादी और जन प्रतिनिधियों तथा अलपीटो पंचायत के जनता और मजदूरों के साथ गाली-गलौज करके धक्का-मुक्की कर दिये और गाली व जातिसूचक अपशब्द बोलते हुए कहा कि तुमलोग को रोजगार देंगे, तुमलोग को भूखे मार देंगे. तुमलोग मनरेगा कार्य में आश्रित हो ना. हम एक भी काम नहीं होने देंगे, तब जाओगे दूसरे राज्य में काम करने तो वहां से भी गिर मर कर घर आओगे. इसके बाद अखिलेश कुमार ने विष्णुगढ़ थाना प्रभारी को फोन कर के पुलिस बल मंगा लिया और पुलिस बल से मारपीट करवा कर परिवादी और जन प्रतिनिधियों को जख्मी कर दिया और परिवादी, प्रतिनिधियों, मजदूरों और ग्रामीण जनता को भगा दिया.भुगतान न होने पर भूख से मजदूर की मौत का गंभीर आरोप
कोर्ट में दायर परिवादवाद में कहा गया है कि अलपीटो निवासी विजय रविदास के नाम के मजदूर के नाम से डोभा निर्माण कार्य का भुगतान रिश्वत न मिलने के कारण रोक दिया. बार-बार मांगने पर भुगतान नहीं होने पर उसकी भूख से मौत हो गई. उसी प्रकार जगदीश रविदास ग्राम चौथा थाना विष्णुगढ़ जिला हजारीबाग निवासी ने गाय शेड लिया था. जिसका विष्णुगढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार की लापरवाही और रिश्वत ना मिलने के कारण समय से भुगतान नहीं होने दिया, जिससे तनाव और निराशा से उनकी भी मृत्यु हो गई. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/3100-crores-will-be-spent-on-the-salaries-of-jharkhand-police-amount-has-been-allocated/">झारखंडपुलिस के वेतन पर खर्च होंगे 3100 करोड़, राशि आंवटित
Leave a Comment