Ranchi: जमीन की हेराफेरी करने के मामले में दर्ज प्राथमिकी में कांके रिसोर्ट के मालिक बीके सिंह और जेल में बंद कमलेश सिंह सहित 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. रांची के कांके थाने में घोड़े उरांव की शिकायत पर यह प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इस मामले में आरोपी बनाये गए तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जिन्हें जेल भेजा गया है, उनके नाम उमेश टोप्पो, प्रवीण जायसवाल और शाहरुख खान है. उमेश व प्रवीण इडी के उस में गवाह है, जिसमें कमलेश अभियुक्त और अभी जेल में बंद है.
प्राथमिकी में घोड़े उरांव ने अपनी 10 एकड़ जमीन का नेचर बदल कर उसे गैर आदिवासियों को बेचने का आरोप लगाया है. प्राथमिकी में कहा गया है खाता नंबर 19 और 119 में उसकी जमीन है. खाता 19 की जमीन कायमी और खाता 119 की जमीन भुईहरी प्रकृति है.
प्राथमिकी में उमेश टोप्पो, शंकर कुजूर, राजेश लिंडा सहित अन्य पर यह आरोप लगाया गया है इन लोगों ने अंचल कार्यालय के कर्मचारियों से मिल कर उसकी जमीन का नेचर बदल दिया.
दस्तावेज में जालसाजी कर उसकी जमीन की नीलामी प्रकृति का कर दिया. इसके बाद आदिवासी खाते की जमीन गैर आदिवासियों को बेच दी. अंचल कार्यालय ने रजिस्टर-टू और ऑनलाईन दस्तावेज में छेड़छाड़ की. इसके बाद 2021 से उसकी जमीन का लगान रसीद काटना बंद कर दिया गया.
प्राथमिकी में कहा गया है कि कमलेश सिंह के इशारे पर रंजीत टोप्पो, सूरज टोप्पो सहित अन्य लोग उसकी जमीन बचाने के नाम पर सादा कागज पर अंगूठे का निशान लिये. जमीन बचाने के नाम पर कमलेश सिंह के साथ मिल कर बेच दिया.
इसके पीछे कांके रिसोर्ट के मालिक ब्रजेश सिंह का हाथ है. वह इन सब का सरगना है. घोड़े उरांव ने इस मामले में उचित कार्रवाई करते हुए अपनी जमीन वापस दिलाने का अनुरोध किया है.