Search

मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब पर FIR, थूककर काटे थे महिला के बाल

LagatarDesk :    मशहूर ब्यूटीशियन और हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही हैं. दरअसल  जावेद हबीब के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. मुजफ्फरनगर की पूजा गुप्ता ने मंसूरपुर थाने में जावेद हबीब के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पूजा ने धारा 355, 504, IPC 3, महामारी अधिनियम और 56 आपदा प्रबंधन के तहत केस करवाया है.

जावेद हबीब के खिलाफ महिला आयोग का एक्शन

इस वीडियो को देखने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने इस मामले का संज्ञान लिया है. आयोग ने जावेद हबीब की इस हरकत के मामले में दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना को पत्र लिखा है और जावेद हबीब के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है. इसके अलावा राष्ट्रीय महिला आयोग ने जावेद हबीब को नोटिस भी जारी किया है. https://twitter.com/ANI/status/1479129806809698304

एक महिला के बालों में थूककर कहा था कि थूक में है जान

दरअसल हबीब ने मुजफ्फरनगर में आयोजित एक शो के दौरान महिला के बालों पर थूका था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हबीब ने बालों का केयर और शैंपू के बारे में बताते हुए महिला के बालों में थूकते हुआ कहा कि इस थूक में जान है. https://twitter.com/rishibagree/status/1478737594774999041

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp