Medininagar (Palamu): जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को बिजली चोरी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया. चैनपुर विद्युत विभाग जेई संतोष मंडल के नेतृत्व में गठित टीम ने चैनपुर थाना क्षेत्र के गांधीपुर, बंजारी, बभंडी और चेडाबार गांव मे विद्युत चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर 27 लोगों को बिजली चोरी के आरोप में पकड़ा. टीम ने आरोपियों के घर से बिजली चोरी के उपकरण जब्त किये और बुधवार के चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. चैनपुर जेई संतोष मंडल ने बताया कि चैनपुर थाना क्षेत्र के गांधीपुर गांव में 21, बंजारी गांव में 3, बभंडी में एक और चेडाबार में 2 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया. पकड़े गए लोगों में पांच हजार रूपये से अधिक बिजली बिल बकाया होने के कारण 3 लोगों का लाइन पहले काट दिया गया था. इसके बाद भी बिजली बिल जमा करने की बजाय बिजली का उपयोग कर रहे थे. इसके अलावा 24 लोग एलटी लाइन से हूकिंग कर बिजली जला रहे थे. सभी लोगो पर पांच सौ रूपये से लेकर छह हजार रुपये तक का फाइन लगाते हुए चैनपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. इसे भी पढ़ें- चीन">https://lagatar.in/china-sent-bombers-to-the-indian-border-subramanian-swamy-surrounded-the-modi-government-saying-no-one-has-come-flying/">चीन
ने भारतीय सीमा में भेजे Bomber ! सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार को घेरा, कहा, कोई उड़ कर आया नहीं उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के पास पांच हजार रूपये से अधिक बिजली बिल बकाया है या बकाया होने के कारण बिजली कनेक्शन डिस्कनेक्ट कर दिया गया है, वैसे उपभोक्ता बिजली विभाग आकर बिजली बिल जमा कर विभाग को सूचित करें. अन्यथा बिजली चोरी कर जलाते हुए पकड़े जाने पर उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. छापेमारी अभियान में विद्युत विभाग कर्मी कृष्णा पासवान, प्रिंस कुमार, इश्तियाक अहमद, मंजूर खान, फिरदोस अली, छोटे लाल मिस्त्री और रविंद्र यादव सहित कई लोग थे. इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर">https://lagatar.in/jmm-blockade-for-12-hours-by-jamming-the-gates-of-three-tata-group-companies-in-jamshedpur/">जमशेदपुर
में टाटा समूह की तीन कंपनियों का गेट जाम कर झामुमो ने 12 घंटे की नाकेबंदी की [wpse_comments_template]
चैनपुर में बिजली चोरी के आरोप में 27 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Leave a Comment