Medininagar: जपला विद्युत अवर प्रमंडल ने बिजली चोरी के खिलाफ विशेष छापेमारी दल का गठन कर छापामारी किया. इस दल का नेतृत्व विद्युत सहायक अभियंता रामप्रसाद महतो और कनीय विद्युत अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने किया. उन्होंने हैदरनगर थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया. जिससे विभिन्न गांवों व शहर से सात लोगों को अवैध रूप से बिजली चोरी करते हुए पकड़ा. कनीय विद्युत अभियंता ने सभी आरोपियों के खिलाफ हैदरनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई और 86 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया. उन्होंने बताया कि छापेमारी दल ने थाना क्षेत्र के लोहरपुरा गांव के बबन राम, काशी मेहता, नौडीहा भदईपर राजेन्द्र राम, संडेया विश्व नाथ राम रवि, सबेरा धाम रंजन सिंह, सरहु अशोक कुमार, सरहुल धनराज चौहान को अवैध रूप से बिजली चोरी करते हुए पकड़ा. सिंह ने चेतावनी दी कि जो लोग बिना विद्युत कनेक्शन लिए अवैध रूप से विद्युत का उपयोग कर रहे हैं, वे अविलंब विद्युत कार्यालय से संपर्क कर विद्युत कनेक्शन ले लें. अन्यथा पकड़े जाने पर विभागीय कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इस छापेमारी अभियान में कर्मी जितेंद्र ठाकुर, मनोज कुमार आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – कोलकाता हत्याकांड : जूनियर डॉक्टरों का आंदोलन जारी, बंगाल में 10 दिनों से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित
Leave a Reply