विज्ञापन के जरिये प्रोजेक्ट में पैसा लगाने के लिए लुभाया गया
शेफाली अग्रवाल का आरोप है कि मेसर्स रियलटेक डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड की ओर से लग्जरी घर के लिए प्रोजेक्ट में पैसा लगाने के लिए पहले विज्ञापन के जरिए लुभाया गया. इसके बाद बिल्डर की ओर से कई झूठे वादे किये गये. बिल्डर ने बताया था कि यहां टेनिस अकादमी और स्पोर्ट्स स्टोर खोला जायेगा. लेकिन इन वादों को पूरा नहीं किया गया. इसके अलावा एक टावर के निर्माण की भी बात कही गयी थी जिसका नाम माइकल शूमाकर वर्ल्ड टावर है. इसके बारे में विज्ञापनों और ब्रोशर में उल्लेख किया गया था. इसे भी पढ़े : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-theft-in-sbi-atm-in-barhi-singhranwa-criminals-broke-the-machine-and-took-20-lakhs/">हजारीबाग: बरही सिंघरांवा में SBI एटीएम में चोरी, मशीन तोड़कर 20 लाख ले उड़े अपराधी
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की
शैफाली अग्रवाल ने एफआईआर में बताया कि बिल्डर के ब्रोशर में मारिया शारापोवा और माइकल शूमाकर का नाम था. जिसे देखकर उसने 2013 में सेक्टर-73 के प्रोजेक्ट में इन्वेस्ट किया था. महिला की शिकायत के बाद गुरुग्राम पुलिस ने बिल्डर और प्रमोटर के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 420, 120 B के तहत एफआईआर दर्ज कर की मामले की जांच शुरू कर दी है. इसे भी पढ़े : जनवरी">https://lagatar.in/from-january-2020-to-june-2021-more-than-5-lakh-unemployed-registered-in-employment-exchange/">जनवरी2020 से जून 2021 तक 5 लाख से ज्यादा बेरोजगारों ने एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज में कराया रजिस्ट्रेशन [wpse_comments_template]

Leave a Comment