Search

एक ही परिवार के तीन व्यक्ति की संदेहास्पद मौत के मामले में एफआईआर दर्ज

Bermo: एक ही परिवार के संदेहास्पद मौत मामले में नावाडीह थाने में मृतक सुकर धोबी के पुत्र और पुत्रवधू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. एफआईआर दर्ज कराने वाले का नाम महादेव रजक है जो तीनों मृतकों में से एक सुकर धोबी का साला है. 16 दिसंबर को नावाडीह थाना क्षेत्र के अहारडीह पंचायत अंतर्गत जूनोडीह गांव टोला गोबरगढ़ा निवासी सुकर धोबी समेत उसकी पत्नी गौरी देवी और पुत्र अभिषेक कुमार की मौत हो गई थी. महादेव रजक ने 16 दिसंबर को नावाडीह थाने में आवेदन देकर 5 लोगों के खिलाफ संपत्ति हड़पने की मंशा से हत्या करने का आरोप लगाया था. आवेदन में कहा गया है कि मेरे जीजा मृतक सुकर धोबी की पहली पत्नी के पुत्र राजू रजक, गोविंद रजक, नीलकंठ रजक, बड़ी बहू अंजू देवी व पोता राहुल कुमार ने संपति हड़पने के लिए उसके जीजा, बहन व भांजा की साजिश के तहत हत्या की है. आवेदन में मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है.

5 लोगों के खिलाफ संपत्ति हड़पने की मंशा से हत्या का आरोप

इस सबंध में नावाडीह थाने में कांड संख्या 93/2021 धारा 302, 102 भादवि 34 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. मृतका गौरी देवी का मायके कोडरमा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद उसके परिजन नावाडीह पहुंचे. वहां पहुंचने पर सुकर धोबी की पहली पत्नी भिखनी देवी के पुत्रों के साथ परिजनों की नोंकझोंक हुई. खबर पाकर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले को शांत कराया. सुकर धोबी सीसीएल के गोविंदपुर परियोजना में कार्यरत थे. पहली पत्नी के निधन के बाद वह दूसरी शादी की थी, जिससे एक पुत्र अभिषेक था. पहली पत्नी के तीन पुत्र और एक पुत्री है. 15 दिसंबर की रात सुकर धोबी, पत्नी गौरी देवी और पुत्र अभिषेक खाना खाने के बाद सो गए. सुबह तीनों के बाहर नहीं निकलने पर ग्रामीणों ने घर का दरवाजा तोड़ा और अंदर प्रवेश किया. अंदर जाने पर तीनों को मृत देखा. तीनों के मुंह से झाग निकले थे. पुलिस को आशंका है कि जहरीला पदार्थ खाने से तीनों की मौत हुई है. मौके पर बेरमो पुलिस निरीक्षक मोहम्मद रुस्तम, थाना प्रभारी रंजीत कुमार, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष इमरान अंसारी, पूर्व पंसस सदस्य सह झामुमो नेता असरफ अंसारी, रजक संघ के जिलाध्यक्ष गोविंद रजक और मनोज कुमार गुप्ता समेत कई लोग मौजूद थे. यह भी पढ़ें : दो">https://lagatar.in/road-closed-from-steel-gate-to-duggal-gate-for-two-days/">दो

दिनों तक स्टील गेट से दुग्गल गेट तक रास्ता बंद [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp